मुख्यमंत्री नीतीश के खगड़िया दौरे से पहले विशेष कैंप:सतीश नगर में सुबह 10 बजे से आम जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी

मुख्यमंत्री नीतीश के खगड़िया दौरे से पहले विशेष कैंप:सतीश नगर में सुबह 10 बजे से आम जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी
Share Now

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में 9 सितंबर को सौढ उत्तरी पंचायत के मध्य विद्यालय सतीश नगर में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा से संबंधित शिकायतें उन्हीं के द्वारा सुनी जाएंगी। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विलास कुमार जन्म-मृत्यु पंजीकरण और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े मामलों को देखेंगे। अंचल अधिकारी मोना गुप्ता भूमि विवाद और राशन कार्ड संबंधी शिकायतों का निपटारा करेंगी। इसके अलावा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रदीप कुमार स्वास्थ्य सेवाओं, आयुष्मान कार्ड और श्रम कार्ड की शिकायतें सुनेंगे। निर्वाचन संबंधी शिकायतों की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास अधिकारी अमित कुमार को दी गई है, जबकि जीविका से जुड़े मुद्दों को प्रखंड परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार देखेंगे। उप विकास आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कैंप के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस संभावित दौरे को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। ग्रामीणों में जहां कैंप को लेकर उत्सुकता है, वहीं सीएम के आगमन से विपक्षी पार्टियों के स्थानीय नेतृत्व में हलचल तेज है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *