मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छह मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई गंगटा थाना पुलिस के सहयोग से पौकड़ी बहियार स्थित गोढ़ीया नदी के किनारे के समीप की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। इनमें तीन देसी कट्टा, एक अर्धनिर्मित राइफल, तीन अर्धनिर्मित देसी कट्टा, एक ड्रिल मशीन और तीन मैगजीन शामिल हैं। इसके अलावा चार अर्धनिर्मित बैरल, सात जिंदा कारतूस, दो खोखा और अठारह अर्धनिर्मित ट्रिगर भी जब्त किए गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पौकड़ी गांव निवासी बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल और राजेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई है। वहीं तीन कारीगर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अपराधी चारपाई के पाये पर बेस मशीन बनाकर हथियार तैयार कर रहे थे। इस प्रकार का मामला पहली बार सामने आया है। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं और मामले की जांच जारी है। डेढ़ महीने से गन फैक्ट्री चला रहे थे एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार को सूचना मिली थी कि गोढ़िया नदी के पास अवैध हथियार का निर्माण हो रहा है। इस पर खड़गपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। पुलिस को देख तीन आरोपी फरार हो गए, जबकि दो को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि सभी आरोपी डेढ़ महीने से मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे और आसपास के इलाकों में हथियार बेचते थे। गिरफ्तार बबलू प्रसाद पूर्व में भी इसी मामले में जेल जा चुका है और डेढ़ माह पूर्व ही रिहा हुआ था। सभी आरोपी पोकड़ी गांव के निवासी हैं और चोरी-छिपे अवैध हथियार निर्माण में लिप्त थे। पुलिस ने फैक्ट्री से कई उपकरण और अधबने हथियार बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।
मुंगेर में 6 मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, दो तस्कर गिरफ्तार:गोढ़ीया नदी के किनारे बना रहे थे हथियार, तीन देसी कट्टा, राइफल समेत कई हथियार बरामद
