मुंगेर में बाढ़ में डूबने से तीन की मौत:खेलते-खेलते डूबा मासूम, मवेशी को बचाते गई जान; एक हफ्ते में 16 की गई जान

मुंगेर में बाढ़ में डूबने से तीन की मौत:खेलते-खेलते डूबा मासूम, मवेशी को बचाते गई जान; एक हफ्ते में 16 की गई जान
Share Now

मुंगेर में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। बरियारपुर, असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई इन घटनाओं ने इलाके के लोगों को दहला दिया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बनकटिया पुल के पास रतनपुर निवासी सूरज कुमार (20) बाढ़ के पानी में स्नान करने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। खेलते-खेलते डूबा मासूम असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव पंचायत में बेलहरनी नदी के कैनाल में खेलते-खेलते 4 वर्षीय निखिल कुमार, पिता दुर्योधन मंडल की मौत हो गई। निखिल अपने दादा के साथ नदी किनारे खेल रहा था। खेल-खेल में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।निखिल आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था। उसके पिता अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। मवेशी को बचाते-बचाते गई जान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव में दिनेश यादव (56) पानी में फंसे मवेशी को बचाने के लिए उतरे। इस दौरान तेज धारा में फंस गए और डूब गए। स्थानीय लोगों, गोताखोरों और SDRF टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 10 से 17 अगस्त तक 16 मौतें मुंगेर में बाढ़ के पानी में डूबने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। 10 से 17 अगस्त तक जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। गंगा ने छीनीं 16 जिंदगियां पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *