इसी क्रम में विधायक उमेश कुमार लक्सर तहसील के कुड़ी भगवानपुर गांव स्थित गुरुद्वारे पहुंचे। यहां चौथी क्लास में पढ़ने वाली सहदीप के मदद के जज्बे ने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। सहदीप 3 साल से साइकिल खरीदने के लिए पैसे जोड़ रही थी। जब विधायक पंजाब में आई आपदा में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए वहां पहुंचे तो ये नन्हीं बच्ची अपनी गुल्लक लेकर वहां पहुंच गई। बच्ची की पंजाब के बाढ़ पीडि़तों को लेकर भाव देखकर सभी भावुक हो गाये।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पंजाब में आई बाढ़ आपदा के कारण वहां के हालात बेहद नाजुक हैं। जान माल के साथ लोगों ने अपनों को खोया है। पंजाब के लोग खाने-पीने तक के लिए तरस गए हैं।