मानसिक दिवालिया हो गए राहुल, अखिलेश और तेजस्वी:भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- मेंढक की तरह कूद रहे, स्वार्थ का बना है गठबंधन

मानसिक दिवालिया हो गए राहुल, अखिलेश और तेजस्वी:भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- मेंढक की तरह कूद रहे, स्वार्थ का बना है गठबंधन
Share Now

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को बेगूसराय में कहा है कि देश के तीन नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव तीनों सोने का चम्मच लेकर जन्म लिए हैं। तीनों मानसिक रूप से दिवालियापन हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अभी मलेशिया में सोरेस के बेटा के साथ थे, उनके एजेंट हैं। उनके चट्टे-बट्टे हैं, उनके एजेंट है और उनके एजेंडे को देश में चलाना चाहते हैं। बिहार को चाहते हैं कि बांग्लादेश जैसा हो, लेकिन यह मोदी का देश है, भारत के लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक है। नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में ऐसा कभी नहीं हो सकता है। उनकी यह मनोकामना बिहार में कभी पूरी नहीं हो सकता है। इन लोगों ने आज रायपुर में अपने को ब्रह्मा, विष्णु, महेश का पोस्टर लगाया है। यह भगवान का भी अपमान है, सनातन का अपमान है, हिन्दू धर्म का अपमान है। राहुल गांधी 55 साल के मंद बुद्धि बालक हैं, बिहार में एसआईआर का कोई मुद्दा ही नहीं है। राहुल गांधी यहां आए थे आरजेडी पर दबाव बनाने के लिए। उनको सच्चाई मालूम है कि एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है। तेजस्वी यादव को दबाने के लिए वह आए थे। महागठबंधन में नूरा कुश्ती चल रही है, एक-दूसरे को नीचा दिखाया जा रहा है। सीट बंटवारे को लेकर अलग-अलग बैठक हो रही महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अलग-अलग बैठक हो रही, एक साथ नहीं बैठ रहे हैं। मेंढक की तरह कूद रहे हैं, स्वार्थ का बना हुआ एक गठबंधन है, इनका लक्ष्य सिर्फ सत्ता को लूटता है। बिहार की भलाई करना नहीं है, ऐसे गठबंधन को बिहार की जनता एक्सेप्ट नहीं करेगी। बिहार में एनडीए शासन अच्छे से कम कर रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह बात उठी कि एनडीए खींचतान है, लेकिन यहां कोई दावेदारी नहीं है, एनडीए में विवाद नहीं है, लेकिन कोई खींचतान नहीं है। यहां नीति और नीयत स्पष्ट है, एक ही उद्देश्य है देश को विकसित राष्ट्र बनाना और बिहार को विकसित राज्य बनाना। हमारा उद्देश्य पवित्र है। आम जनजीवन प्रभावित होगा तो सरकार को बल प्रयोग करना पड़ता है पटना में दो दिनों से प्रदर्शनकारियों पर हो रहे लाठी चार्ज के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा कि प्रदर्शन कारियों को भी समझना चाहिए कि जहां प्रतिबंधित क्षेत्र है वहां नहीं जाएं। जहां आंदोलन के लिए जगह बनाया गया वहां जाएं। सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार है, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में आप घुस जाएंगे, आम जनजीवन प्रभावित होगा तो सरकार को बल प्रयोग करना पड़ता है, चाहे जो भी सरकार हो। बिहार अब गरीब राज्य की श्रेणी से निकलेगा नीरज कुमार आज बेगूसराय में जीएसटी के संबंध में पीसी संबोधित करने आए थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में कमी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया है कि जो कहते हैं वह करते हैं। 15 अगस्त को लाल किला से जीएसटी रेट घटाने की घोषणा की थी और कर दिखाया। दूध और खानपान का सामान, 33 प्रकार की दवा आदि में जीएसटी जीरो कर दिया गया है। 99 प्रकार के सामानों में जीएसटी दर घटाया गया है। इससे देश का जीडीपी ग्रोथ करीब एक प्रतिशत बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने विश्व के चौथे नंबर की अर्थ व्यवस्था वाले भारत से ट्रंप को जबाब भी दे दिया है। उसे पता चल गया है कि भारत झुकने वाला नहीं है। कृषि संयंत्रों में जीएसटी घटने से बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट तेजी से लगेगा, जिससे बिहार अब गरीब राज्य की श्रेणी से निकलकर औद्योगिक राज्य की श्रेणी में आने वाला है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, शशि भूषण बबलू, कृष्णमोहन पप्पू, सुनील सिंह, रेखा कुमारी, शुभम कुमार, सुमित सन्नी एवं आलोक बंटी भी उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *