मधेपुरा में शनिवार को ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान आलमनगर थाना क्षेत्र के बिषपट्टी बिशनपुर वार्ड-12 निवासी मो. नकीर के बेटे मो. जाहिद के रूप में हुई है। मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव वार्ड-11 की है। मानसिक स्थिति लंबे समय से है खराब परिजनों के अनुसार, जाहिद की मानसिक स्थिति लंबे समय से खराब है और उसका इलाज भागलपुर के पीपर गाछी अस्पताल में चल रहा है। इसके बावजूद गांव के 10-12 लोगों ने, जिनमें बिरेंद्र कुमार और विकास कुमार के नाम शामिल हैं, उसे चोरी के आरोप में रस्सी से बांधकर पीटा। बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर घटना के बाद परिजन घायल को आलमनगर सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया। जाहिद की पत्नी बीबी नजीना ने थाना में आवेदन देकर पति की मानसिक बीमारी के मेडिकल प्रमाण और घटना का वीडियो फुटेज प्रस्तुत किया है। उनका कहना है कि पिटाई से पति की हालत नाजुक बनी हुई है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि, थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मवेशी चोरी के आरोप में मानसिक रोगी की पिटाई:गंभीर हालत में मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर, पत्नी ने दिखाए मेडिकल प्रमाण
