दुमका की मयूराक्षी नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। जबकि तीन छात्र लापता है। आशंका जताई जा रही है कि वे सभी नदी की तेज़ धारा में बह गए हैं । घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर पंचायत की है। जहां हादसा हुआ, उसे ‘मिनी गोवा’ के नाम से जाना जाता है। चारों छात्र मयूराक्षी नदी में नहाने गए थे और इसी दौरान घटना हुई। पुलिस और स्थानीय लोग शुक्रवार की सुबह से ही लापता छात्रों की तलाश में जुटे हुए हैं। मृतक की पहचान सिंघाड़ा पोखरा निवासी कृष्णा सिंह के रूप में की गई है। कृष्णा का शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया। अक्सर लोग यहां आते हैं घूमने सभी दुमका के जिला स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। गुरुवार की शाम चारों बाइक से ‘मिनी गोवा’ गए थे, जो मयूराक्षी नदी का एक मनोरम हिस्सा है। अक्सर लोग यहां घूमने आते हैं। शाम 7 बजे तक जब चारों छात्र घर नहीं लौटे तो उनके परिवारवालों ने उनकी तलाश शुरू की। रात भर खोजबीन करने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह परिजनों ने जामा और मुफ्फसिल थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को नदी के किनारे एक छात्र के कपड़े और चप्पल मिले, जिससे यह आशंका और पुख्ता हो गई कि वे सभी नदी में बह गए हैं। नदी में पानी का बहाव है काफी तेज लापता छात्रों में से एक आर्यन कुमार दुमका के एसपी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कलानंद ठाकुर के बेटे हैं। डॉ. ठाकुर ने बताया कि आर्यन ने घर पर अपने दोस्तों के साथ ‘मिनी गोवा’ जाने की बात कही थी, लेकिन जब देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो चिंता होने लगी। सुबह नदी किनारे उसके कपड़े और चप्पल मिलने के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।
मयूराक्षी नदी में डूबने से एक छात्र की मौत:दुमका में हुआ हादसा, तीन छात्र अब भी लापता; तेज धार में बहने की आशंका
