‘मम्मी पैसे दे दो, वर्ना ये मार देंगे’:लखनऊ से 2 बच्चों को किडनैप किया; रास्ते में चाट खिलाई, मंदिर घुमाया

‘मम्मी पैसे दे दो, वर्ना ये मार देंगे’:लखनऊ से 2 बच्चों को किडनैप किया; रास्ते में चाट खिलाई, मंदिर घुमाया
Share Now

लखनऊ में 2 बच्चों का अपहरण करने वाला किडनैपर कुछ दिन पहले ही पुणे से नौकरी छोड़कर आया था। उसने साइकिल चला रहे दोनों बच्चों से दोस्ती का नाटक खेला। उन्हें बहलाते हुए बोला कि अगर तुम लोग मेरे साथ स्टिंग (स्ट्रॉन्ग ड्रिंक) पीओगे तो ₹50-₹50 दूंगा। दोनों बच्चे किडनैपर के झांसे में आ गए। किडनैपर ने दोनों को एक ही साइकिल से घुमाते हुए चारबाग पहुंचा। यहां उसने स्टिंग पिलाई, चाट खिलाई। इससे भी ज्यादा घुमाने की बात कहकर बस से दोनों बच्चों को लखीमपुर खीरी लेकर पहुंच गया। इधर, बच्चे जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो घरवाले बेचैन हो गए। उन्होंने गुमशुदगी लिखाई। अगली सुबह किडनैपर का मैसेज आया। बच्चों से उसने कॉल कराया जिसमें बच्चों ने कहा- मम्मी पैसे दे दो वर्ना ये हमें मार डालेंगे। घटना आलमबाग की बीजी कॉलोनी की है। मामले की तहकीकात करने भास्कर रिपोर्टर पहुंचा बच्चों के घर। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले पूरा मामला पढ़िए… लखनऊ के आलमबाग की बीजी कॉलोनी के दो बच्चे अर्जुन सिंह (12) और प्रद्युम्न यादव (8) अचानक लापता हो गए। दोनों साइकिल से खेलने निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने मोहल्ले में तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन सुबह अर्जुन के पिता के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। लिखा था- बच्चे को वापस चाहिए तो 10 लाख रुपए दो। साथ ही परिवार की पूरी जानकारी भेजी गई थी। मैसेज पढ़ते ही परिवार के लोग सन्न रह गए। पुलिस ने केस दर्ज कर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। बच्चों की तलाश में कई टीमें लगाई गईं। शुक्रवार को दोनों बच्चों को लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही अपहरण करने वाले युवक विजय शर्मा को भी गिरफ्तार किया। अब पढ़िए अपहरण की पूरी कहानी… 3 लड़के थे, तीसरा नहीं आया किडनैपर के झांसे में जांच में सामने आया कि बच्चों के साथ एक और लड़का दीपू भी था। उसने पुलिस को बताया कि एक युवक आया और कहा- अगर स्टिंग ड्रिंक पी लोगे तो 50-50 रुपए दूंगा। दीपू को काम पर जाना था, इसलिए वह चला गया। लेकिन अर्जुन और प्रद्युम्न 50 रुपए के लालच में युवक के साथ चले गए। लखीमपुर में किडनैपर ने बच्चों से सारी डिटेल पूछी। इसके बाद उनके घरों में वॉट्सऐप मैसेज किया। इसमें लिखा- प्रद्युम्न कक्षा-5 में पढ़ता है। उसका भाई कक्षा-4 में पढ़ता है। तुम्हारा बाराबंकी में भी घर है। ऑटो चलाते हो। घर में 3 बाइक हैं। अगर ये सब सही है तो 10 लाख भेजो। बच्चे मेरे पास हैं। बस से लखीमपुर पहुंचा, मंदिर घुमाया-चाट खिलाई आरोपी दोनों बच्चों को साइकिल पर बैठाकर कैसरबाग ले गया, वहां से बस में बैठाकर लखीमपुर खीरी पहुंचा। बच्चों को चाट खिलाई, वीडियो बनाया और रात को हरगांव के पेट्रोल पंप पर सोया। सुबह उसने परिजनों को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा और फिर अर्जुन से मां को फोन करवाया। अर्जुन ने मां से कहा- मम्मी पैसे दे दो, वर्ना ये मार देंगे। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर ली। सुबह करीब साढ़े दस बजे जैसे ही मोबाइल ऑन किया, लोकेशन गोला गोकरननाथ मिल गई। पुलिस ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चों को बरामद कर लिया। पकड़े जाने पर बहाने बनाता रहा आरोपी पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आने के बाद आरोपी गुमराह करने की कोशिश करता रहा। उसने कहा दो और लोग थे जिन्होंने मुझे ऐसा करने को कहा। लेकिन उसके फोन में ऐसा कोई संदिग्ध नंबर नहीं मिला। जांच में ये भी पता चला कि आरोपी पहले पुणे में नौकरी करता था, लेकिन करीब 10 दिन पहले नौकरी छोड़कर लखनऊ लौट आया था। आरोपी बच्चों को हनुमान मंदिर और गोकर्णनाथ मंदिर भी ले गया था। अब पढ़िए परिजनों ने जो कहा… पिता बेटे को रातभर ढूंढते रहे प्रद्युम्न की मां रेनू ने बताया- बेटा रोज 11 बजे स्कूल जाता है, लेकिन उस दिन छुट्टी थी, तो खेलने जल्दी चला गया। शाम तक नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। पिता संजय यादव ने बताया- रातभर मोहल्ले में तलाश की। उसके स्कूल के दोस्तों के घर गए। जब नहीं मिला तो सभी रिश्तेदारों को फोन कर पूछा। रात भर बच्चे घर से बाहर रहे। —————– खबर ये है… लखनऊ से 2 बच्चों का अपहरण करने वाला किडनैपर गिरफ्तार:लखीमपुर से बच्चे सकुशल बरामद, 10 लाख की फिरौती मांगी थी यूपी की राजधानी लखनऊ में 10 और 12 साल के दो बच्चों का अपहरण करने वाले किडनैपर को लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया। पढ़ें पूरी खबर


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *