हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे मलबा गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। रेलवे अभियांत्रिकी विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 घंटे के अंदर मलबे को हटाकर रेलवे ट्रैक को क्लियर कर दिया। इस बीच ऋषिकेश-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रीशेड्यूल करना पड़ा।
गौरतलब है कि मनसा देवी पहाड़ी के इस हिस्से में लगातार भूस्खलन जारी है। इन बरसातों में चार बार मलबा आने से रेल यातायात अवरुद्ध हो चुका है। हालांकि मलबा रोकने के लिए रेलवे प्रशासन में यहां पर लोहे के बड़े-बड़े गार्डर लगाकर बैरिकेटिंग की है, इसके बावजूद बड़े-बड़े बोल्डर आने से यह बैरिकेडिंग टूट जाती है और रेल यातायात बंद हो जाता है। कई बार तो सड़क मार्ग भी बंद हो जाने से भीम गौड़ा और हरिद्वार के बीच संपर्क कट जाता है।