मधेपुरा में 8 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप:बेरोजगार युवाओं के पास टाटा फ्लिस्कोन मोटर्स में काम करने का मौका, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी

मधेपुरा में 8 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप:बेरोजगार युवाओं के पास टाटा फ्लिस्कोन मोटर्स में काम करने का मौका, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी
Share Now

मधेपुरा में आठ सितंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टाटा मोटर्स (फ्लिस्कोन मोटर्स) प्राइवेट लिमिटेड, मधेपुरा की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। यह जॉब कैंप सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक प्रखंड कार्यालय के पीछे संयुक्त श्रम भवन में चलेगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने बताया कि कुल 9 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें कस्टमर (CRM) और CRO के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है। दोनों पदों पर केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं। इन पदों पर वेतनमान 10 हजार रुपये प्रति माह निर्धारित है। उम्र सीमा 19 से 30 वर्ष रखी गई है। वहीं सर्विस एडवाइजर पद के लिए डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। जिसमें 12 हजार से 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा तकनीशियन और इलेक्ट्रिशियन पदों के लिए आईटीआई पास पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए 10 से 20 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। सभी पदों पर कार्यस्थल मधेपुरा रहेगा। अभ्यर्थियों को जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति साथ लाना आवश्यक है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि नियुक्ति की सभी शर्तें एवं नियम कंपनी के स्तर से ही निर्धारित होंगे। नियोजनालय केवल रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक की भूमिका निभाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि यह अवसर मधेपुरा सहित बिहार के किसी भी जिले के अभ्यर्थियों के लिए खुला है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *