मधेपुरा में 72 करोड़ के नाले की जांच:तीन सदस्यीय टीम ने निर्माण की गुणवत्ता परखी, घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

मधेपुरा में 72 करोड़ के नाले की जांच:तीन सदस्यीय टीम ने निर्माण की गुणवत्ता परखी, घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप
Share Now

मधेपुरा शहर में बुडको द्वारा निर्माणाधीन 72 करोड़ की लागत वाले स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की जांच शुरू हो गई है। यह ड्रेनेज 15 किलोमीटर लंबा है। स्थानीय लोगों और विधायक ने गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। इसके बाद डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया। ड्रेनेज के अंदर जाकर की जांच जांच टीम में आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता विद्यानंद प्रसाद, बुडको के जीएम सुदर्शन प्रसाद सिंह और नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी शामिल हैं। टीम ने साहुगढ़ रोड पर ड्रेनेज की दीवारों की मोटाई, गहराई और स्लैब की जांच की। अभियंताओं ने ड्रेनेज के अंदर जाकर मशीन से ईंट और छड़ की कटिंग भी की। घटिया सामान के उपयोग का आरोप स्थानीय लोगों ने निर्माण में घटिया ईंट और सीमेंट के उपयोग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्टीमेट से अलग छड़ का प्रयोग किया गया है। स्टेट बैंक रोड, कर्पूरी चौक, पूर्वी बायपास रोड और बीपी मंडल रोड पर बन रहे ड्रेनेज में अनियमितता की शिकायत की गई थी। निर्माण कार्य में धांधली का आरोप राजद नेत्री विनीता भारती ने निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाया है। स्थानीय विधायक ने बारिश और जलजमाव के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रखने की शिकायत की थी। आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता के अनुसार जांच दो दिन तक चलेगी। जांच पूरी होने के बाद ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर टिप्पणी की जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *