मधेपुरा में एक से 31 अगस्त तक 23368 दावा-आपत्ति:99.86 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड; SIR पर बैठक में DM ने दी जानकारी

मधेपुरा में एक से 31 अगस्त तक 23368 दावा-आपत्ति:99.86 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड; SIR पर बैठक में DM ने दी जानकारी
Share Now

मधेपुरा समाहरणालय सभागार में सोमवार को विशेष प्रेक्षक IAS अरुणा पटनायक की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 13 लाख 32 हजार 128 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड कराया गया, जो कुल मतदाता का 99.86 प्रतिशत है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत प्रपत्र छह 15312, प्रपत्र सात 2907 और प्रपत्र आठ 5149 दावा आपत्ति प्राप्त हुए। जिनका निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर से निष्पादन किया जा रहा है। बैठक में विशेष प्रेक्षक ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में छूटे नहीं और अयोग्य नागरिकों का नाम जुड़ने न पाए, इसके लिए समय पर आपत्ति और दावा दर्ज कराना जरूरी है। इस अवसर पर विशेष प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई कि वे अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करें। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी कहा कि निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर सभी प्रकार की जानकारी बैठक के माध्यम से दी जाती रही है, जिससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहती है। बैठक में मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों की ओर से पावेल कुमार, मोहन यादव, मनींद्र कुमार दास, युगल पटेल, चंद्रेश्वरी राम, डॉ. अमरेश कुमार, रतन कुमार, राजकिशोर साह, अभिषेक कुशवाहा आदि प्रतिनिधि उपस्थित हुए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *