मधुबनी जिले में रामपट्टी से राजनगर तक की सड़क को दो लेन में विस्तारित किया जाएगा। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों को जोड़ा जाएगा। सड़क बनने से सकरी, पंडौल, राजनगर और खजौली के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। स्थानीय लोग लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रहे थे। यात्रियों को सकरी से खजौली और जयनगर तक आने-जाने में आसानी होगी। एसडीओ आरइओ ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण का कार्य 20 सितंबर से प्रारंभ होगा। यह परियोजना क्षेत्र के विकास को गति देगी।
मधुबनी में सड़क विस्तार का प्रोजेक्ट:रामपट्टी-राजनगर मार्ग दो लेन का बनेगा, सकरी-खजौली के बीच सीधा संपर्क
