मंदिर पर बिजली गिरी, शिखर क्षतिग्रस्त:बिजनौर में तटबंध टूटा, 5 शहरों में जोरदार बारिश, 33 में अलर्ट

मंदिर पर बिजली गिरी, शिखर क्षतिग्रस्त:बिजनौर में तटबंध टूटा, 5 शहरों में जोरदार बारिश, 33 में अलर्ट
Share Now

बलिया और भदोही समेत यूपी के 5 शहरों में रुक-रुक बारिश हो रही है। बलिया के बांसडी में मधेश्वरी नाथ मंदिर पर बिजली गिर गई। जिससे शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, लखनऊ में सुबह धुंध जैसी स्थिति देखने को मिली। पूर्वांचल के कई जिलों में बादल छाए हैं। कासगंज में गंगा नदी फिर से उफनाई गई है। 24 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। बिजनौर में मालन नदी का बाखरपुर-गढ़ी तटबंध एक बार फिर टूट गया। इससे नदी का पानी धारूवाला गांव होते हुए मुजफ्फरपुर केशो और सेवारामपुर तक पहुंच गया है। इसके चलते 24 से अधिक गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सैकड़ों बीघा फसलें डूब गई हैं। सोनभद्र में रिहंद बांध इस साल पांचवीं बार ओवरफ्लो हो गया। शुक्रवार को वाटर लेवल 870.4 फीट पार होने पर सिंचाई विभाग ने तीन गेट खोल दिए थे। हालांकि, रात को गेट बंद कर दिए। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है। 48 घंटे में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। जौनपुर में तीन, कौशांबी में दो और हमीरपुर और चंदौली में एक-एक की जान गई है। पिछले 24 घंटे में 5.8 मिमी बारिश हुई है। यह 4.6 मिमी से 26 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश में अब तक 691.4 मिमी बारिश हुई है, जो कि नॉर्मल 711.7 मिमी से तीन प्रतिशत कम है। पश्चिमी यूपी में नॉर्मल 650.3 मिमी से 15% ज्यादा, जबकि पूर्वी यूपी में नॉर्मल 755.6 मिमी से 14% कम बारिश दर्ज की गई है। 3 तस्वीरें देखिए-
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक- प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं होने से मानसूनी बारिश पूर्वी तराई हिस्सों तक सिमट गई है। बंगाल की खाड़ी में एक और वेदर सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत हैं। इसके असर से अगले चार-पांच दिनों बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए
यूपी में बारिश-बाढ़ से जुड़े वीडियो और अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *