मंडी में बस स्टैंड डूबा:बारिश के बाद नाले में बाढ़, 10 सरकारी बसें बहीं; शिमला में लैंडस्लाइड से गाड़ियां दबीं

मंडी में बस स्टैंड डूबा:बारिश के बाद नाले में बाढ़, 10 सरकारी बसें बहीं; शिमला में लैंडस्लाइड से गाड़ियां दबीं
Share Now

हिमाचल के मंडी में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश ने काफी तबाही मचाई। धर्मपुर के बस स्टैंड में 10 फीट तक पानी भर गया। आसपास के घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। 10 से ज्यादा सरकारी बसें और गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। कुछ लोगों के भी पानी में बहने की सूचना है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। धर्मपुर के भाजपा नेता रजत ठाकुर ने बताया कि 6 लोग लापता हैं। तेज बारिश की वजह से सोन खड्ड (नाला) का पानी ओवरफ्लो होने के बाद शहर में बाढ़ आ गई। कई घरों की पहली मंजिल डूब गई। मंगलवार सुबह पानी का स्तर थोड़ा कम हुआ। उधर, शिमला के हिमलैंड के पास भी लैंडस्लाइड में कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। इससे शिमला की लाइफ लाइन कहे जाने वाला सर्कुलर रोड भी बंद हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने आज 6 जिलों बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कल से अगले 3 दिन बारिश की कम संभावनाएं हैं, लेकिन अभी मानसून के जाने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। बारिश-लैंडस्लाइड से नुकसान के PHOTOS… बारिश-लैंडस्लाइड से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *