भोजपुर में मंगलवार देर शाम करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई। मोटर का तार जोड़ने के दौरान झटका लगा था। मृतक की पहचान जगदीशपुर के नयका टोला निवासी ललन पासवान के पुत्र नीतीश पासवान(18) के तौर पर हुई है। 10वीं क्लास में पढ़ता था। घटना संदेश थाना क्षेत्र के बडीहा गांव की है। मृत छात्र के मामा सुभाष पासवान ने बताया कि नीतीश बचपन से ही अपने ननिहाल बडीहा गांव में रह रहा था। यहीं पढ़ाई करता था। टीचर शशिकांत महतो ने फोन करके कोचिंग बुलाया था। वहां मोटर का तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। टीचर और ग्रामीणों की सूचना पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घर में मचा कोहराम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। तीन भाई-बहन में मृत छात्र सबसे बड़ा था। परिवार में मां चनामुन्नी देवी, भाई अनीश कुमार और एक बहन अंजली कुमारी है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
भोजपुर में करंट लगने से छात्र की मौत:कोचिंग में मोटर का तार जोड़ने गया था, झटका लगते ही जमीन पर गिर पड़ा
