भूमि अधिकार की लड़ाई : ‘लड़ेंगे तो जीतेंगे, हटेंगे तो खोएंगे’ : पुरुषोत्तम शर्मा

Share Now

कल देर शाम अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जन जागरण के लिए, आंदोलन की चेतना को बढ़ाने के लिए पूरे गांव में कैंडल मार्च निकाला गया।

धरने के सातवें दिन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि, पूरे देश में कर्नाटक से लेकर पंजाब तक जगह जगह किसान अपनी जमीन के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, और उनकी लड़ाई और जीतों ने यह साबित किया कि “लड़ेंगे तो जीतेंगे, हटेंगे तो खोएंगे”। आप इस लड़ाई को जारी रखिए, एक जीत का रास्ता आपका खुला है, सड़क के लिए 13.31 लाख रुपए निर्गत हुआ है। आगे भी संघर्ष चलता रहेगा तो आपकी सभी मांगों के आगे सरकार को झुकना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि, भाजपा की यह सरकार जन विरोधी सरकार है, इस सरकार के पास जनता पर चलाने के लिए बहुत से बुलडोजर हैं लेकिन धराली आपदा के 22 दिन बीत जाने के बाद भी मलबा नहीं हट पाया है, मलबा हटाने के लिए बुलडोजर, जेसीबी मशीन वहां सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

उन्होंने कहा कि, पहले जनता सरकार को चुनती थी लेकिन देश में ऐसी सरकार आई है जो वोटर पुनरीक्षण के नाम पर जनता को चुनने का काम कर रही है यह बहुत खतरनाक संकेत है। यह संविधान द्वारा गरीबों को दिए गए वोट के अधिकार से उनको वंचित करने की कोशिश है।

अनिश्चितकालीन धरने के सातवें दिन किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मीना भट्ट, चन्दन सिंह मटियाली, धनी राम, दौलत सिंह कुंजवाल, परवेज अंसारी, मोहन लाल, किरन प्रजापति, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय,दीवान सिंह बर्गली, बची सिंह कपकोटी, महेन्द्र आर्य आदि बैठे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *