चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ। सुबह करीब 5 बजे सागरा-सोनाखान रेलवे स्टेशन के बीच भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की चपेट में एक हाथी आ गया। हादसा डाउन लाइन के किलोमीटर संख्या 453/24 पर हुआ। हाथी के घायल होने से हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। इस वजह से कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। घटनास्थल पर पहुंची टीमें सूचना मिलते ही राजगांगपुर से वन विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से घायल हाथी को ट्रैक से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि हाथी को सुरक्षित हटाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है, ताकि जल्द से जल्द रेल यातायात बहाल हो सके। जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल यह मादा हाथी पिछले कुछ दिनों से अपने झुंड से अलग होकर इधर-उधर भटक रही थी। स्थानीय लोगों ने कई बार इसे इलाके में अकेले घूमते देखा था। सुबह ट्रैक पार करने के दौरान अचानक भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस सामने आ गई और टक्कर हो गई। हाथी के पिछले पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। रेल परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हादसे के बाद रेल परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस को सोनाखान से पहले ही रोक दिया गया। ट्रेन नंबर 22358 को राजगांगपुर में सुबह 5:24 बजे रोकना पड़ा। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है। वन विभाग की टीम ने घायल हाथी को प्राथमिक उपचार देने के लिए मेडिकल टीम को बुलाया है। साथ ही रेलवे की इंजीनियरिंग टीम लगातार ट्रैक को साफ कराने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही हाथी को ट्रैक से हटाया जाएगा, वैसे ही रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस से टकराया हाथी:चक्रधरपुर के सागरा-सोनाखान के बीच हादसा, क्रेन की मदद से घायल हाथी को हटाने की कोशिश
