डीजीसीए ने सोमवार को एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन के लिए पहली सुरक्षा मंजूरी दी। इस कदम को भारत में विमानन सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। एअर इंडिया को यह मंजूरी उसके सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम, रिस्क कंट्रोल, रिपोर्टिंग सिस्टम, ट्रेनिंग और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच के बाद मिली। इसके साथ ही, भारत एशियन-पैसिफिक रीजन में मलेशिया के बाद आईसीएओ के दिशानिर्देशों के अनुरूप इस तरह के व्यापक ढांचे को लागू करने वाला दूसरा देश बन गया है। आज की बाकी बड़ी खबरें… अब विदेशी नागरिकों को अपनी जानकारी देना अनिवार्य नया ‘इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट, 2025’ सोमवार से लागू हो गया। अब फर्जी पासपोर्ट या वीसा के जरिए भारत में प्रवेश, रहने या देश से बाहर जाने पर 7 साल तक की जेल और 10 लाख रु. तक का जुर्माना संभव है।
भास्कर अपडेट्स:DGCA ने एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन के लिए पहली बार सुरक्षा मंजूरी दी
