भास्कर अपडेट्स:विशाखापत्तनम में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन से पक्षी टकराने का शक

भास्कर अपडेट्स:विशाखापत्तनम में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन से पक्षी टकराने का शक
Share Now

हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 2658 गुरुवार को पक्षी से टकरा गई। इसके कारण इंजन में समस्या के बाद विशाखापत्तनम में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी । विमान में 103 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं । विमान ने दोपहर 2:38 बजे विशाखापत्तनम से उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान के दौरान पायलट ने इंजन में समस्या रिपोर्ट करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया । केवल 10 नॉटिकल मील की दूरी तय करने के बाद विमान 3 बजे तक सुरक्षित रूप से वापस लौट आया । विशाखापत्तनम एयरपोर्ट के निदेशक एस राजा रेड्डी ने बताया कि विमान के टेकऑफ के दौरान इंजन से संदिग्ध बर्ड हिट होने के कारण ऐसा हुआ । एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी थी। आज की अन्य बड़ी खबरें… दिल्ली बीएमडब्ल्यू केस- पटियाला हाउस कोर्ट ने SHO को सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए बीएमडब्ल्यू हादसे के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को धौला कुआं थाने के एसएचओ को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने हादसे से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही SHO को केस फाइल के साथ अगली सुनवाई पर अदालत में पेश होने को कहा गया है। यह आदेश आरोपी गगनप्रीत कौर की ओर से दायर उस अर्जी पर दिया गया है, जिसमें हादसे की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने की मांग की थी। इस मामले में बुधवार को भी कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। इस हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनात नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। बुधवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था। मामले में 20 सितंबर को बहस होगी। इस बीच कोर्ट ने गगनप्रीत की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी है। दिल्ली में घर पर काम करने वाली महिला तीसरी मंजिल से कूदी, मालकिन ने 3000 रुपए की चोरी करते पकड़ा था पूर्वी दिल्ली के जोशी कॉलोनी में 18 वर्षीय आशा नाम की युवती तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई। घटना बुधवार शाम करीब 5.15 बजे की है, जब पुलिस को एलबीएस अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। बाद में उसे जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार, आशा मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले की रहने वाली है और पिछले एक साल से अशोक कर्नानी के घर में काम कर रही थी। घटना के दिन अशोक की पत्नी श्वेता कर्नानी ने उसे 3,000 रुपए चोरी करते हुए पकड़ लिया। आरोप है कि चोरी के इल्जाम के बाद आशा रसोई में गई और खिड़की से कूद गई। हालांकि, पीड़िता के परिवार का दावा है कि उसे खुदकुशी के लिए मजबूर नहीं किया गया बल्कि घरवालों ने धक्का दिया। आशा की मां ने आरोप लगाया कि चोरी के बहाने उनकी बेटी को मारपीट कर खिड़की से बाहर फेंका गया। पुलिस जांच कर रही है। वनतारा को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट, जल संसाधनों और कार्बन क्रेडिट के दुरुपयोग का था आरोप सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अनंत अंबानी के वनतारा पर लगे जल संसाधनों और कार्बन क्रेडिट के दुरुपयोग के आरोपों को ‘पूरी तरह से निराधार’ करार दिया है। प्राणी बचाव एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस पीबी वराले की पीठ ने सोमवार को एसआईटी की उस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया, जिसमें कहा गया है कि गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा के संचालन में किसी तरह का कोई कानूनी उल्लंघन नहीं पाया गया है। वनतारा ने कहा- एसआईटी की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि जल संसाधनों और ‘कार्बन क्रेडिट’ के दुरुपयोग के आरोप पूरी तरह से निराधार थे। इनका कोई तथ्यात्मक या कानूनी आधार नहीं था। वनतारा ने न तो ऐसे किसी क्रेडिट के लिए आवेदन किया है और ना ही उसे कोई क्रेडिट मिला है। इसका काम पूरी तरह से परोपकारी माध्यमों से वित्त पोषित है। असम में 102 करोड़ रुपए की 34.218 किलो मेथाम्फेटामिन टैबलेट बरामद ‘मिजोरम के चंपाई ज़िले में असम राइफल्स ने 17 सितंबर को करीब 34.218 किलो मेथाम्फेटामिन टैबलेट बरामद की। इसकी कीमत 102.65 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ऑपरेशन ज़ोटे गांव के पास गुप्त सूचना पर चलाया गया था। संदिग्ध व्यक्ति सामान छोड़कर जंगल में भाग निकला। इससे पहले 16 सितंबर को ज़ोखावथार में 2.462 किलो हेरोइन जिसकी कीमत 20.10 करोड़ रुपए और 13 व 12 सितंबर को मेथाम्फेटामिन टैबलेट्स कुल 14.22 करोड़ रुपए की पकड़ी गई थीं। शरद पवार ने कहा- 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को आंकने का मुझे कोई नैतिक अधिकार नहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि वह 85 वर्ष की उम्र में भी काम कर रहे हैं और उन्हें इस बहस में हस्तक्षेप करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि क्या राजनीतिक नेताओं को 75 वर्ष की आयु के बाद पद छोड़ देना चाहिए। इस सवाल पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सार्वजनिक जीवन में काम करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि वह 75 वर्ष के हो गए हैं। पवार ने कहा कि भाजपा में लोग अब कहते हैं कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि 75 वर्ष की उम्र के बाद नेताओं को पीछे हट जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के 75 वर्ष के होने के एक दिन बाद उम्र संबंधी बहस के बारे में पूछे जाने पर राकांपा (सपा) प्रमुख ने कहा- मैं कहां रुक गया हूं? मैं 85 वर्ष का हूं। इसलिए मुझे टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। दिल्ली चिड़ियाघर में 29 साल के हाथी ‘शंकर’ की मौत दिल्ली में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली ज़ू) में 29 साल के अफ्रीकी हाथी शंकर की 17 सितम्बर की रात करीब 8 बजे मौत हो गई। वो बीते कुछ समय से बीमार चल रहा था। शंकर को नवंबर 1998 में जिम्बाब्वे से लाया गया था। आजम खान को हाईकोर्ट से जमानत, रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जे का मामला यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान को गुरुवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट ने जमानत दे दी। आजम पर रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जे का आरोप है। इस मामले की फाइनल सुनवाई 21 अगस्त को जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने की थी। जिसके बाद उन्होंने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पढ़ें पूरी खबर… ED ने ₹3500 करोड़ के आंध्र शराब घोटाला और एक अन्य मामले में 5 राज्यों में छापेमारी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो मामलों में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में छापेमारी की। पहला मामला तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला से जुड़ा है। शशिकला पर आरोप है कि उन्होंने 200 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी और बेनामी संपत्ति मामले में गड़बड़ी की है। इस मामले में पहले ही सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। ED ने चेन्नई और हैदराबाद में शशिकला और उनसे जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर छापे मारे। दूसरा मामला आंध्र प्रदेश के 3500 करोड़ रुपए के शराब घोटाले से जुड़ा है। इस केस में आरोप है कि फर्जी बिल के जरिए रिश्वत दी गई। ED ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर में करीब 20 जगहों पर छापेमारी की। इसमें कई कंपनियों और ज्वैलर्स के ठिकाने शामिल हैं। महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन का दावा, सोपोर जाने से रोकने के लिए उन्हें नजरबंद किया गया पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को दावा किया कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट के निधन पर शोक व्यक्त करने सोपोर जाने से रोकने के लिए उन्हें नजरबंद किया गया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- प्रोफेसर अब्दुल गनी भट के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए हमें सोपोर जाने से रोकने के लिए आज राजनीतिक नेतृत्व को नजरबंद करने का निर्णय जम्मू-कश्मीर की कठोर और अलोकतांत्रिक वास्तविकता को उजागर करता है। गौरतलब है कि भट का लंबी बीमारी के बाद बुधवार शाम सोपोर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। असम के कछार जिले में 12 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार असम के कछार जिले में पुलिस ने 12 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया कि पुलिस ने जिले के कटहलबस्ती क्षेत्र में एक बड़े अभियान में 40,000 याबा टैबलेट जब्त कर एक तस्कर को पकड़ा है। 2008 मालेगांव ब्लास्ट में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनआईए और 7 बरी किए गए आरोपियों को नोटिस जारी किया बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को 2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले में बरी किए गए सात आरोपियों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस बम धमाकों में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवार वालों द्वारा दायर अपील पर भेजा गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई छह हफ्तों तक के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल से बंधा विस्फोटक धमाका हुआ था, जिसमें छह लोग मारे गए और 101 लोग घायल हो गए थे। इस मामले के सात आरोपियों में पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय, अजय रहीरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी शामिल हैं। दिल्ली में पुलिस की गाड़ी में युवक को कुचला, मौके पर मौत हुई दिल्ली में थाना मंदिर मार्ग पर बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस की पीसीआर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, पीसीआर ड्राइवर से गलती से एक्सीलेरेटर दब गया था, जिसके कारण पीसीआर सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। नई दिल्ली एडिशनल डीसीपी हुक्मराम के मुताबिक, मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। पीड़ित के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। मशहूर इतिहासकार गजानन भास्कर मेहेंदले का 77 साल की उम्र में निधन मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज पर अपनी रचनाओं के लिए प्रख्यात इतिहासकार और लेखक गजानन भास्कर मेहेंदले का बुधवार शाम पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 77 साल के थे अविवाहित थे। गुरुवार को उनका शव भारत इतिहास संशोधक मंडल (BISM) में आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद वैकुंठ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा। मेहेंदले ने अपने जीवन का पांच दशकों से ज्यादा समय ऐतिहासिक रिसर्च में समर्पित किया था। उन्हें मराठा इतिहास, खासतौर पर 17वीं शताब्दी के योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और सैन्य अभियानों पर एक विशेषज्ञ के रूप में मान्यता प्राप्त हुई। मेहेंदले ने मराठी और अंग्रेजी में कई नामी किताब लिखे। उनकी चर्चित किताबों में शिवाजी: हिज लाइफ एंड टाइम्स, शिवचरित्र, छत्रपति शिवाजी महाराज जाले नासते तार, मराठ्यंचे अरमार (मराठा नौसेना) और टीपू इज अ वॉरियर शामिल हैं। मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से कूदकर व्यक्ति ने आत्महत्या की, चिल्लाकर कहा- मुझे सांप ने काट लिया है मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से कूदकर एक 47 साल के व्यक्ति ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। बाद में उसका शव सांताक्रूज के पास मिला। मृतक की पहचान अंधेरी (वेस्ट) निवासी अमित चोपड़ा के रूप में हुई है। वह आर्टिफिशियल गहनों का व्यापारी था। पुलिस ने बताया कि मृतक ने अपने घर से सी लिंक जाने के लिए एक कैब किराए पर ली थी। वहां पहुंचने पर, उसने चिल्लाकर कहा कि उसे सांप ने काट लिया है, जिससे कैब चालक ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद चोपड़ा अचानक कैब से बाहर निकला और समुद्र में कूद गया। इसके बाद कैब चालक ने तुरंत पुलिस का जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चोपड़ा अपना स्लिंग बैग और मोबाइल फोन कैब में ही छोड़ गया था। चोपड़ा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। बांद्रा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। मुंबई के एक स्कूल में चार साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न, महिला स्टाफ गिरफ्तार मुंबई के एक नामी स्कूल में चार साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस ने एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गोरेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब बच्ची को उसकी दादी स्कूल छोड़कर आई थीं। जब बच्ची स्कूल से घर आई, तो उसने दर्द की शिकायत की। बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद, उसके परिवार ने स्कूल प्रशासन को सूचना दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और स्कूल की एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया। हालांकि, यौन उत्पीड़न में महिला की भूमिका अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस स्कूल के CCTV फुटेज खंगाल रही है। अधिकारी ने बताया कि स्कूल की तीन महिला असिस्टेंट स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *