भास्कर अपडेट्स:मणिपुर- मोदी के कटआउट तोड़ने का आरोप, दो हिरासत में, PM के दौरे से पहले 11 सितंबर को हिंसा हुई थी

भास्कर अपडेट्स:मणिपुर- मोदी के कटआउट तोड़ने का आरोप, दो हिरासत में, PM के दौरे से पहले 11 सितंबर को हिंसा हुई थी
Share Now

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए लगाए गए बैनर और कटआउट तोड़ने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया गया। मामला 11 सितंबर की रात का है। पियर्सनमुन और फिलियन बाजार में उपद्रवियों ने बैनर और कटआउट तोड़ दिए थे और उनमें आग लगा दी थी। पीएम मोदी मणिपुर हिंसा के दो साल बाद 13 सितंबर को चुराचांदपुर और इंफाल पहुंचे थे। आज की बाकी बड़ी खबरें… आयकर रिटर्न भरने का आज आखिरी दिन आयकर रिटर्न भरने का आज आखिरी दिन है, लेकिन पोर्टल की गड़बड़ियों ने टैक्सपेयर्स को खूब परेशान किया। व्यापारी संगठन और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) ने सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि रिटर्न भरने की तारीख आगे बढ़ाई जाए। लोगों का कहना है कि आयकर विभाग ने आईटीआर फॉर्म देर से जारी किए और जब लोग रिटर्न भरने बैठे तो पोर्टल बार-बार हैंग होने लगा। कई बार डेटा सेव ही नहीं होता और बीच में ‘समथिंग वेंट रॉन्ग’ या ‘साइट नॉट रीचेबल का मैसेज आ जाता है। आयकर एक्सपर्ट डॉ. रविंद्रनाथ सिंह कहते हैं कि एक रिटर्न भरने में ही समय लग रहे हैं। गिनती पूरी करने के बाद एरर आने से दोबारा वही प्रोसेस करना पड़ रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *