भास्कर अपडेट्स:मणिपुर पुलिस ने 2 लोगों को असम राइफल्स के काफिले पर हमला मामले में हिरासत में लिया, दो जवान शहीद हुए थे

भास्कर अपडेट्स:मणिपुर पुलिस ने 2 लोगों को असम राइफल्स के काफिले पर हमला मामले में हिरासत में लिया, दो जवान शहीद हुए थे
Share Now

मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमले के सिलसिले में शनिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया। इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को नाम्बोल सबल लेईकाई इलाके में हुए हमले में इस्तेमाल की गई एक वैन भी बरामद की गई है। हथियारबंद लोगों ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। मणिपुर पुलिस ने बताया कि जब्त वैन के कई मालिकों की पहचान कर ली गई है। मामले से जुड़ी और जानकारी जुटाने के प्रयास जारी हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें… हैदराबाद एयरपोर्ट पर 12 किलोग्राम गांजा जब्त, 12 करोड़ कीमत; दुबई से आई महिला यात्री गिरफ्तार हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर शनिवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने दुबई से आई एक महिला यात्री से 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा (वीड) जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है। महिला को एयरपोर्ट पर रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई। उसके एक बैग में अधिकारियों को 6 किलोग्राम गांजा के पैकेट मिले। पूछताछ के दौरान, यात्री ने खुलासा किया कि उसका एक चेक-इन बैग समय पर नहीं पहुंचा था। बैग 20 सितंबर को हैदराबाद पहुंचा और उसमें भी 6 किलोग्राम गांजा मिला। यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *