सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि को पार्टी से निकाल दिया गया है। एक दिन पहले उनका आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। तब उन्होंने दावा किया था- मैं भाजपा में किसी पद नहीं हूं। यह सब चलता रहता है। मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है। फिलहाल, प्रदेश महामंत्री गोविंद नरायण शुक्ल ने लेटर जारी कर उन्हें पार्टी ने निकाल दिया। लेटर में उनका नाम और पद, दोनों लिखा हुआ है। गोविंद नरायण ने कहा, भाजपा किसी भी तरह के गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब विस्तार से पढ़िए… महामंत्री ने कहा- गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से हुई बात
प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा, मामले में पार्टी जिलाध्यक्ष से शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके साथ ही गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से भी इस विषय पर विस्तृत वार्ता की गई। सभी तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर गौरी शंकर अग्रहरि को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। पार्टी अनुशासन और मर्यादा से कोई भी समझौता नहीं करती। संगठन के पदाधिकारियों का आचरण जनमानस और कार्यकर्ताओं के बीच आदर्श प्रस्तुत करने वाला होना चाहिए। इस सिद्धांत के तहत ही निष्कासन की कार्रवाई की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने 2 दिन में 2 बयान दिए 15 सितंबर: भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने बताया, मेरी ही शिकायत पर गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निकाला गया है। गौरीशंकर का आचरण ठीक नहीं था। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिससे पार्टी की भी बदनामी हो रही थी। 14 सितंबर: गौरीशंकर अग्रहरि अगस्त 2023 से पार्टी में किसी भी पद पर नहीं हैं। अब आरोपी नेता की बात… मुझे बदनाम करने की साजिश
गौरीशंकर अग्रहरि बांसी नगर पालिका क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, यह सब चलता रहता है। यह वीडियो राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए फैलाया गया है। यह वीडियो एडिट करके चलाया जा रहा है। पूरी बॉडी किसी और की है, चेहरा मेरा सेट किया गया है। जिसने ऐसा किया है, हम उसे जानते हैं। वह राजनीति के चक्कर में कर रहे हैं। इतना नीचे गिर जाएंगे नहीं पता था। वह वीडियो मेरा नहीं है। वीडियो के जरिए हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मैं भाजपा के किसी पद पर भी नहीं हूं। 30 साल से भाजपा में रहे गौरीशंकर
गौरीशंकर भाजपा से लगभग 30 साल से जुड़े थे। 2020 में पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष की कमान सौंपी। 2023 में बांसी नगरपालिका चुनाव में इन्होंने पार्टी से टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी ने इन्हें टिकट नहीं दिया। बांसी में गांगुली तिराहे के पास ही इनकी शंकर इलेक्ट्रानिक की दुकान है। CO बोले- मेरे पास कोई शिकायत नहीं
बांसी क्षेत्राधिकार मयंक द्विवेदी ने बताया, वीडियो के बारे में चर्चाएं चल रही हैं। आज पार्टी से गौरीशंकर अग्रहरि को निष्कासित कर दिया गया है। मेरे पास अभी तक मामले की कोई शिकायत नहीं हुई है। न ही पीड़िता द्वारा शिकायत किया गया है। अभी तक वीडियो भी मुझे नहीं मिला है। …………………………. ये खबर भी पढ़ें… 50 श्रद्धालुओं से भरी AC बस टकराई, 4 की मौत, जौनपुर में ट्रेलर में घुसी;,रामलला के दर्शन करके काशी जा रहे थे जौनपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी AC बस पीछे से ट्रेलर में घुस गई। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। वे रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे। वहां से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
भाजपा नेता का बच्ची संग अश्लील वीडियो, पार्टी से बाहर:सिद्धार्थनगर में आरोपी बोला- यह सब चलता रहता है; मुझे बदनाम किया जा रहा
