भाइयों से बचने के लिए पति संग छिपकर रहती थी:लखनऊ में बहन ने कहा- शादी के लिए 8 साल इंतजार किया, एक कॉल ने खोले राज

भाइयों से बचने के लिए पति संग छिपकर रहती थी:लखनऊ में बहन ने कहा- शादी के लिए 8 साल इंतजार किया, एक कॉल ने खोले राज
Share Now

लखनऊ में 24 साल के युवक का शव नाले में उतराता मिला। उसके सालों ने ही उसे मार डाला है। मृतक की खता यह थी कि वह उनकी बहन से प्यार करता था। घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद इस प्रेमी जोड़े की मुश्किलें कम न हुई। भाइयों ने अपनी बहन की शादीशुदा जिंदगी को नरक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। शादी के बाद युवक के घर में आग लगा दी। शादी का एक साल भी नहीं बीता कि बहन को विधवा कर दिया। मामला निगोहां थानाक्षेत्र के गौतम खेड़ा का है। यहां 8 सितंबर को नाले में शनी रावत का शव उतराता दिखा। शनी ने सरला से शादी की थी। सरला के भाई इस बात से नाराज थे। वे उसे जान से मारने की धमकियां भी देते थे। बहन ने बताया कि जब शनी को मार रहे थे तभी उसका कॉल भी आया था। हत्या के ऐनवक्त पर बहन का कॉल आया तो भाइयों ने क्या किया, डेढ़ महीने की बच्ची की देखभाल अकेले सरला कैसे करेगी, शनी तक हत्यारे कैसे पहुंचे, शनी के पिता थाने में गुमशुदगी लिखवा रहे थे तभी उनके फोन में मृत बेटे की फोटो आई, इस पर उनका क्या हाल हुआ… पढ़िए इस रिपोर्ट में… अपनी मर्जी से शनी के साथ निकली थी मामले को करीब से जानने दैनिक भास्कर रिपोर्टर लखनऊ मुख्यालय से 27 किमी दूर शंकरबख्श खेड़ा पहुंचा। यहां अपनी डेढ़ महीने की बेटी को गोद में लेकर सरला गुमसुम बैठी थी। रिपोर्टर ने जैसे ही घटना का जिक्र कर कुछ पूछना चाहा तो वह फफक कर रो पड़ी। कुछ देर बाद खुद को संभाला और फिर बोली-1 जनवरी 2024 को हमारी शनी से शादी हुई थी। इसके बाद से भाई लोग नाराज थे, जान से मारने की धमकी देते थे। हम मर्जी से शनी के साथ निकले थे। हमारे घर छोड़ने के बाद मेरे भाइयों ने शनी के पूरे परिवार को मारा था। उसके घर में आग लगा दी थी। उनके डर से हम छिपकर रह रहे थे। वे लोग लगातार हमारा पता लगा रहे थे। करीब एक महीने मेरे भाइयों को मेरे नए एड्रेस की जानकारी हुई थी। इसके बाद शनी को साजिश कर बुलाया और हत्या कर दी। शादी के बाद से परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ सरला ने बताया कि घर से भागकर हम लोगों ने आर्य समाज पद्धति से शादी की और फिर रजिस्टर्ड मैरिज कोर्ट में किया। कोर्ट में शादी करने के बाद से भाई और परिवार से बातचीत नहीं हुई थी। हमने बात करने की कोशिश तक नहीं की क्योंकि शनी को वे लोग लगातार जान से मारने की धमकी देते थे। आखिर में भाइयों ने अपनी जिद पूरी कर ली। अब किसके सहारे डेढ़ महीने की बच्ची को लेकर रहूंगी। कैसे शनी और सरला एक दूसरे के संपर्क में आए शनी का पैतृक घर शंकरबख्श खेड़ा में है। शनी का ननिहाल मस्तीपुर में है, जहां पर सरला का घर है। करीब 8 साल पहले सरला और शनी एक-दूसरे के संपर्क में आए। घर आते-जाते दोनों की मुलाकातें होती रही। दोनों में नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया। सरला ने बताया कि वह दोनों नाबालिग थे, इसलिए शादी नहीं कर सकते थे। मिलना-जुलना जारी रहा। एक दिन भाई विदेश और देवेश को हमारे प्यार की जानकारी हो गई। इस पर दोनों की जमकर पिटाई की। परिवार ने माफी मांगकर किसी तरह शनी को बचाया। लेकिन घरवालों की नाराजगी के बाद भी हम मिलते रहे। हमने तय कर लिया था कि शादी करेंगे। जब हम दोनों बालिग हुए तो घर छोड़ दिया। कोर्ट में जाकर शादी कर ली। शनी के लव मैरिज से नाराज दबंगों ने फूंक दिया था घर शनि और सरला के घर छोड़ देने और फिर कोर्ट मैरिज करने से उसके घरवाले नाराज हो गए। सरला की शादी से भाई विदेश और देवेश नाराज थे। लड़की के घरवाले अपनी नाराजगी को शनि के परिवार पर उतारा। घर में घुसकर शनी के परिवारवालों की पिटाई कर दी। इसके बाद घर में आग लगा दी। किसी तरह भागकर जान बचाई। शनी के परिवारवाले पुलिस के पास गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार के लोग बताते हैं कि सरला के भाई लगातार जान से मारने की कोशिश में लगे रहे। तीन महीने तक परिवार ने काटा अज्ञातवास सरला के दोनों भाई दबंग किस्म के हैं। इलाके में काफी दबदबा है। पुलिस भी साथ नहीं दे रही थी। परिवार के लोग, देवसीन खेड़ा छोड़कर गोसाईगंज इलाके में छुपकर रहने लगे। किसी को नहीं मालूम था कि पूरा परिवार कहां रह रहा है। तीन महीने तक छुपकर-छुपकर रहने के अपने पैतृक घर शंकर बख्श खेड़ा आकर रहने लगे। शनी अपनी पत्नी सरला और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहने लगा। लेकिन करीब एक महीने पहले विदेश और देवेश को शनी के घर का पता चल गया। सरला बताती है कि उसके भाइयों ने साजिश रची। संतोष ने शनी को दोस्ती के बारे में बताने से मना किया था पत्नी सरला ने बताया कि करीब 20 दिन पहले भाई विदेश का साला संतोष अचानक शनी को मिल गया। संतोष ने शनी से काफी बातचीत की। इसके बाद वह हर दो-एक दिन पर मिलने लगा। शनी ने ये बात पत्नी सरला को बताई। सरला के अनुसार, एक दिन संतोष ने बोला कि हम लोग मिलते रहेंगे, न तुम अपने घर पर बताना न हम बताएंगे। शनी उसकी साजिश को नहीं समझ पाया। लगातार संपर्क में रहने लगा। उसने बताया कि संतोष हर दूसरे दिन शनी को खुजौली बाजार मिलने के लिए बुलाता था। कॉल पर शनी डरा हुआ था, संतोष ने मोबाइल छीन लिया पत्नी सरला ने बताया कि 8 सितंबर को घर आने के लिए लगातार शनी को कॉल कर रही थी। शनी से कॉल उठाया और डरी आवाज में खुजौली में होने की बात कही। पीछे से संतोष ने फोन ले लिया। उसने बताया कि सब लोग मोहनलालगंज में हैं। उसने कहा कि शनी तो खुजौली बता रहे हैं, तो जवाब दिया कि शनी झूठ बोल रहे हैं, हम सच बोल रहे हैं। भाई विदेश, देवेश और संतोष तीनों ने शनी को घेर रखा था। शनी से बात करवाने के लिए कहा तो फोन काट दिया। इसके बाद शनी से बातचीत नहीं हो पाई। सीधे हत्या की बात पता चली। भाइयों ने साले संतोष के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। पिता बोले- गुमशुदगी दर्ज करा रहे थे तभी मोबाइल पर फोटो आ गई शनी के पिता राम नरेश रावत ने बताया कि सोमवार को रात करीब 8 बजे काम से जाने की बात कहकर निकला था। कुछ देर बाद उसे कॉल किया तो बताया कि खुजौली में संतोष के साथ हैं। उससे घर आने के लिए बोला तो आधे घंटे में आने को बोला। आधा घंटा बीतने के बात फिर कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ। रात एक बजे तक पूरा परिवार कॉल लगाता रहा लेकिन नहीं उठा। फिर सब लोग सो गए। सुबह पांच बजे उठकर संपर्क किया तो मोबाइल बंद आया। चिंता होने लगी तो तुरंत उसे खोजने के लिए निकल गए। खोजते हुए संतोष के घर पहुंचे तो उसकी पत्नी ने बताया कि रात से घर नहीं आए हैं। संतोष का नंबर मांगकर कॉल किया तो वह नंबर भी स्विचऑफ था। इसके बाद खुजौली चौकी गए। वहां कोई मिला नहीं तो मोहनलालगंज थाने गए। वहां पर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए एप्लिकेशन दे रहे थे, तभी पुलिस के पास फोटो आ गई। फोटो देखा तो मेरा ही बेटा था। पुलिस ने 3 आरोपियों विदेश यादव उर्फ जीतू, देवेश यादव और संतोष यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। देवेश और संतोष गिरफ्तार कर लिए गए हैं। —————— खबर ये है… लव मैरिज से नाराज सालों ने जीजा को मार डाला : लखनऊ में नाले में फेंका शव, सड़क पर मिली खून से सनी चप्पल लखनऊ में एक युवक की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया। नाले में शव उतराता देखकर गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान मोहनलालगंज के रहने वाले 24 साल के शनी रावत के रूप में हुई। (पूरी खबर पढ़िए)


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *