ब्लाक संघ अध्यक्ष बोला- वो टॉर्चर कर रही थी:चप्पलों से पीटकर वीडियो वायरल किया, शमशीर बानो ने जान से मारने की धमकी दी

ब्लाक संघ अध्यक्ष बोला- वो टॉर्चर कर रही थी:चप्पलों से पीटकर वीडियो वायरल किया, शमशीर बानो ने जान से मारने की धमकी दी
Share Now

प्रयागराज के भगवतपुर ब्लॉक, ग्राम पंचायत कुसुंवा में पंचायत सहायकों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पंचायत सहायक प्रवीण यादव ने शमशीर बानो पर आरोप लगाया कि उन्होंने ब्लॉक परिसर में साथियों के साथ मिलकर उन पर चप्पलों से हमला किया। वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और जान से मारने की धमकी भी दी। विवाद की शुरुआत ग्रुप चैट में हुई आपसी कहासुनी से हुई। शमशीर बानो ने उन्हें अपमानजनक शब्द कहे, जिसके जवाब में प्रवीण ने भी पलटकर टिप्पणी की। इसी रंजिश में बानो ने फोन पर धमकियां दीं और फर्जी मीटिंग के बहाने ब्लॉक में बुलाकर हमला कराया। इस पूरे मामले पर दैनिक भास्कर की टीम ने प्रवीण यादव से बातचीत की। पढ़िए प्रवीण यादव से बातचीत की…
सवाल: कुछ दिन पहले ब्लॉक परिसर में आपके साथ जो घटना हुई, वह क्या थी? जवाब: वह महिला लगातार मुझे ग्रुप में टॉर्चर कर रही थी। कई दिनों तक गलत बातें लिखती रही, लेकिन मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा। बाद में उसने मुझे गालियां दीं। उसने मुझे “कुत्ता” कहा, तो मैंने भी एक बार गुस्से में कह दिया कि “अगर मैं कुत्ता हूं तो आप भी…हैं।” इसके बाद उसने मुझे धमकियां देना शुरू कर दिया। सवाल: ब्लॉक परिसर में पिटाई का मामला कैसे हुआ? जवाब: अचानक एक दिन मुझे अनजान नंबर से कॉल आया कि “डीएम सर की मीटिंग ब्लॉक ऑफिस में है, एक बजे पहुंचना। मैं ब्लाक पहुंचा, जब मैंने वहां पूछताछ की तो वहां कोई मीटिंग नहीं थी। तभी वह महिला अपनी गाड़ी एक्सयूवी से पहुँची और मुझे देखते ही मुझसे पूंछा कि तुम प्रवीण यादव हो। मैंने कहा हां, चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया और साथ में कुछ अज्ञात लोग भी आए। जब मैंने हाथ जोड़कर कहा कि दूर से बात कीजिए, तब भी उन्होंने नहीं माना। मारपीट का वीडियो भी रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। सवाल: महिला का कहना है कि आपने उनके साथ अभद्रता की थी? जवाब: यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने पहले मुझे “कुत्ता” कहा, उसके जवाब में ही मैंने कहा। कोई भी वॉट्सऐप चैट या अश्लीलता की बात सामने आए, तो उसकी जांच हो। मैं इसके लिए तैयार हूं। सवाल: इस घटना की शिकायत आपने कहां की? जवाब: जी हां, एयरपोर्ट थाना में मैंने तहरीर दी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सवाल: आप किस तरह का न्याय चाहते हैं? जवाब: सबसे पहले जो धमकी मुझे दी गई है, उसकी जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। ब्लॉक परिसर में इतनी बड़ी घटना हुई और प्रशासन ने कुछ नहीं किया। मुझे सही मायनों में इंसाफ चाहिए। सवाल: घटना में शामिल महिला कौन है और आप खुद कहाँ के पंचायत सहायक हैं? जवाब: वह सोरांव ब्लॉक के पड़रैया गांव की पंचायत सहायक हैं। मैं ग्राम पंचायत कुसुंवा, ब्लॉक भगवतपुर, जिला प्रयागराज का पंचायत सहायक हूं। अब जानिए पूरा मामला… प्रयागराज में 23 ब्लॉक हैं। इनके संघ के अध्यक्ष प्रवीण यादव हैं। वह भगवतपुर के रहने वाले हैं और पंचायत सहायक के कामों को देखते हैं। शमशीर बानो सोरांव ब्लॉक की पंचायत सहायक है। वह गांव के सचिवालय यानि पंचायत भवन में काम करती हैं। गांव में परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु, आवास प्रमाणपत्र से जुड़े काम देखती है। प्रवीण यादव ने बताया कि संघ का ग्रुप वॉट्सऐप है, जिसमें सारी गतिविधियां चलती हैं। कौन गांव पहुंचा, क्या हुआ, यह सब चेक होता है। मैंने ही वह वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था। उसमें शमशीर बानो को भी जोड़ा गया। अध्यक्ष न बन पाने से नाराज थी महिला
प्रवीण यादव ने बताया कि शमशीर बानो संघ अध्यक्ष बनना चाहती थी। लेकिन, साथियों का सपोर्ट न मिलने से चुनाव नहीं लड़ पाई। इस बात को लेकर उनके मन में गुस्सा है। मैंने जब उन्हें ग्रुप में जोड़ा, तो वह ग्रुप में मेरे खिलाफ लगातार अपशब्दों का प्रयोग करने लगी। मैंने फोन करके मना किया, तो मुझे सबक सिखाने की धमकी दी। जब मैंने विरोध किया तो शमशीर बानो ने फोन पर भी गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रवीण ने कहा कि मैंने भी उसी लहजे में जवाब दिया। इसके बाद शमशीर ने मुझे सबक सिखाने की धमकी दी। महिला ने फोन करके मीटिंग में बुलाया था
प्रवीण ने बताया कि शुक्रवार को शमशीर बानो ने मुझे दूसरे नंबर से फोन किया। कहा कि भगवतपुर ब्लॉक में मीटिंग है, आप पहुंच जाइए। जब मैं वहां पहुंचा, तो कोई मीटिंग नहीं चल रही थी। मैंने एडीओ से बात की। इस पर एडीओ ने कहा कि फोन पर बात करो, कौन कब तक आएगा? इस पर मैंने शमशीर को फोन किया। शमशीर ने कहा कि आप 10 मिनट रुको, मैं आ रही हूं। थोड़ी देर बाद शमशीर बानो ब्लॉक पहुंची। वह सीधे मीटिंग हॉल में आई। वहां मौजूद लोगों से उसने पूछा कि एडीओ साहब कहां हैं? लोगों ने बताया कि वह बाहर गए हैं। इसके बाद वह अचानक जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष प्रवीण यादव के पास पहुंची। बिना कुछ कहे अपनी चप्पल उतारकर उन्हें मारना शुरू कर दिया। —————— ये खबर भी पढ़ें… ब्लॉक संघ अध्यक्ष को महिला ने चप्पल से पीटा, VIDEO:प्रयागराज में मीटिंग के बीच चप्पल लेकर दौड़ी, लोग तमाशा देखते रहे प्रयागराज में महिला पंचायत सहायक ने जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष को जमकर चप्पलों से पीटा। उनके साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। जब मामला शांत हुआ, तो महिला ने जिला ब्लॉक संघ अध्यक्ष को देख लेने की धमकी दी। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *