अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार रात ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे। यहां विंडसर कैसल (शाही महल) में उन्हें बुधवार को 1300 सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जो किसी भी राजकीय यात्रा के लिए अब तक का सबसे बड़ा गार्ड ऑफ ऑनर है। शाही महल पहुंचने पर सबसे पहले प्रिंस विलियम और प्रिंसेस केट मिडलटन ने उनकी अगवानी की। इसके बाद ट्रम्प किंग चार्ल्स के साथ उनकी स्पेशल सोने की बग्घी में घूमने निकले, वहीं मेलानिया क्वीन कैमिला के साथ एक अन्य बग्घी में सवार थीं। ट्रम्प के सम्मान में सेंट जॉर्ज हॉल में डिनर का भी आयोजन किया जाएगा। दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प को फासीवादी बताकर उनके लंदन दौरे का विरोध किया। 7 तस्वीरों में ट्रम्प का ब्रिटेन दौरा… ट्रम्प बोले- अपने दोस्त किंग चार्ल्स से मिलने आया हूं अमेरिका से रवाना होने से पहले ट्रम्प ने बताया था कि यह यात्रा उनके लिए सम्मान की बात है और उनका ब्रिटेन के साथ रिश्ता बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन व्यापार समझौते को और बेहतर करना चाहता है, और मैं उनकी मदद करूंगा।’ ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह अपने दोस्त किंग चार्ल्स से मिलने आए हैं। उन्होंने किंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह बहुत शानदार इंसान हैं, जो ब्रिटेन का गर्व बढ़ाते हैं।’ ट्रम्प ने ब्रिटेन को अपने दिल के करीब बताया। ट्रम्प के साथ एनवीडिया के CEO जेन्सन ह्वांग, एपल CEO टिम कुक और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन जैसे बिजनेस लीडर शामिल होंगे। इस दौरे पर अमेरिका और ब्रिटेन के बीच तकनीक, ऊर्जा और व्यापार पर समझौते होंगे। यह यात्रा 18 सितंबर दोपहर को खत्म होगी। ब्रिटेन में माइक्रोसॉफ्ट 3.6 लाख करोड़ का निवेश करेगी। वहीं, यात्रा शुरू होते ही अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने ब्रिटेन में 3.6 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। इसमें माइक्रोसॉफ्ट 2.6 लाख करोड़ और गूगल की कंपनी अल्फाबेट 59 हजार करोड़ का निवेश करेगी। ये निवेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे सेक्टर में होंगा। इससे ब्रिटेन में नौकरियां बढ़ेंगी और अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। ट्रम्प से गांव के घर में मिलेंगे ब्रिटिश पीएम ट्रम्प गुरुवार को ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से चेकर्स (प्रधानमंत्री का ग्रामीण घर) में मुलाकात करेंगे, जहां निवेश, स्टील पर टैरिफ, यूक्रेन युद्ध और गाजा के हालात पर बात होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में ट्रम्प के दौरे के लिए सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जो किंग चार्ल्स के ताजपोशी से भी ज्यादा सख्त है। ड्रोन, स्नाइपर और घुड़सवार पुलिस जैसी टीमें तैनात की गई हैं। इसकी एक बड़ी वजह हाल में हुई चार्ली कर्क की हत्या भी है। कर्क ट्रम्प के करीबी माने जाते थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ब्रिटिश विदेश मंत्री बात करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री पीएम स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा- यह दौरा ग्लोबल स्थिरता और सिक्योरिटी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री दोनों देशों की साझा चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे, क्योंकि हम अपने गहरे रिश्ते के नए दौर में एंट्री कर रहे हैं। ट्रम्प के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी होंगे, जो ब्रिटेन की नई विदेश मंत्री यवेट कूपर से बातचीत करेंगे। ब्रिटेन सरकार इस यात्रा का इस्तेमाल अमेरिका को नाटो और यूक्रेन के समर्थन देने के लिए मनाने के लिए कर सकती है। सॉफ्ट पावर कूटनीति का इस्तेमाल कर रहा ब्रिटेन दोनों देश परमाणु ऊर्जा के विकास को तेज करने के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर करेंगे। हालांकि, ब्रिटेन के स्टील निर्यात पर लगे 25% टैरिफ को हटाने की बात अभी टल गई है। यह टैरिफ अन्य देशों पर लगे 50% टैरिफ से कम है। ब्रिटेन इस यात्रा के जरिए अपनी “सॉफ्ट पावर” कूटनीति का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें शाही परिवार का आकर्षण अमेरिका जैसे बड़े साझेदार के साथ रिश्ते मजबूत करने में मदद करता है। ट्रम्प के दौरे के विरोध में ‘ट्रम्प नॉट वेलकम’ प्रदर्शन की तैयारी ब्रिटेन में कुछ लोग ट्रम्प के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं। विंडसर कैसल (शाही महल) की दीवारों पर ट्रम्प और यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की तस्वीरें प्रोजेक्ट की गईं। इसके बाद थैम्स वैली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा, ‘हम विंडसर कैसल के आसपास किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बहुत गंभीरता से लेते हैं।’ ट्रम्प की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। विंडसर की सड़कों पर अमेरिकी झंडे लगाए गए हैं, लेकिन ट्रम्प इन्हें नहीं देखेंगे, क्योंकि सारे कार्यक्रम निजी स्थानों पर होंगे। स्टॉप ट्रम्प कोलिशन नाम के एक संगठन ने ट्रम्प के दौरे का विरोध करने के लिए 17 सितंबर को लंदन में ‘ट्रम्प नॉट वेलकम’ नाम से प्रदर्शन की योजना भी बनाई है। वे ट्रम्प पर जलवायु परिवर्तन नकारने और युद्ध अपराधियों का साथ देने का आरोप लगाते हैं। एक पिटिशन में 2.5 लाख लोगों ने दौरे को रद्द करने की मांग की थी। विंडसर कैसल के मैदान पर ट्रम्प और यौन शोषण के आरोपी जेफ्री एपस्टीन की फोटो लगाई गई थी।
ब्रिटेन में ट्रम्प को सबसे भव्य गार्ड-ऑफ-ऑनर मिला:किंग चार्ल्स के साथ सोने की बग्घी में घूमने निकले; प्रदर्शनकारियों ने फासीवादी बताया
