​​​​​​​बोकारो स्टील सिटी होकर सितंबर से तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें:पांच सितंबर से शुरू होगी ट्रेनों की आवाजाही, कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस भी रुकेगी

​​​​​​​बोकारो स्टील सिटी होकर सितंबर से तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें:पांच सितंबर से शुरू होगी ट्रेनों की आवाजाही, कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस भी रुकेगी
Share Now

सितंबर से त्योहारी सीजन शुरू हो रही है। इस सीजन में यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई नई ट्रेनों का ठहराव बोकारो स्टील सिटी में दिया है। इनका ठहराव सितंबर से नवंबर महीने तक बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन में होगी। फिलहाल तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की सूची उपलब्ध कराई गई है। रेलवे, त्योहारों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा आमतौर पर कुछ समय पहले करता है। अभी तक जिन पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की गई है, इनमें ट्रेन नंबर 08629-08630 रांची-गोरखपुर रांची, ट्रेन नंबर 06055-06056 पोदनूर-बरौनी पोदनूर तथा ट्रेन नंबर 06063-06064 कोयंबटूर-धनबाद कोयंबटूर के नाम शामिल हैं। इन ट्रेनों का ठहराव बोकारो स्टील सिटी स्टेशन में दिया गया है। हर शनिवार रांची-गोरखपुर का होगा परिचालन ट्रेन कोयंबटूर-धनबाद कोयंबटूर का परिचालन 5 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से होगा। वहीं, वापसी में ट्रेन धनबाद-कोयंबटूर बनकर 8 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार की सुबह धनबाद से खुलेगी। रांची-गोरखपुर रांची स्पेशल का परिचालन 18 अक्टूबर से एक नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रांची से होगा। वहीं, इस ट्रेन की वापसी गोरखपुर-रांची के रूप में 19 अक्टूबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से होगी। ट्रेन पोदनूर-बरौनी पोदनूर का परिचालन 6 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पोदनूर से होगा। वहीं, इस ट्रेन की वापसी बरौनी-पोदनूर के रूप में बनकर 9 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से होगी। टिकट पहले से ही बुक कराने के लिए भी भीड़ होती है त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है, इसलिए टिकट पहले से ही बुक कराने के लिए भी भीड़ होती है। विदित हो कि रेलवे आमतौर पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणाएं त्योहारों से कुछ समय पहले करता है। इसलिए पहले से चलने वाली ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग हो जाती है। सितंबर से बोकारो स्टील सिटी होकर पूजा फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया गया है। शॉर्ट टर्मिनेशन के कारण वर्धमान हटिया आज बोकारो नहीं आएगी इधर, वर्धमान-हटिया वर्धमान 26, 28, 29 और 31 अगस्त तक गोमो से हटिया के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन वर्धमान से गोमो आएगी और वहीं से लौट जाएगी। वहीं, ट्रेन झारग्राम-धनबाद 29 और 31 अगस्त को धनबाद-बोकारो के बीच नहीं चलेगी। ट्रेनों में अभी से ही शुरू हुई वेटिंग भुवनेश्वर तेजस-राजधानी में 18 से 23 अक्टूबर तक 3ए में वेंटिंग, आनंद बिहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में टियर-1ए , 2ए, 3ई, स्लीपर में 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक वेटिंग है। आनंद-बिहार रांची में 18 से 20 अक्टूबर तक एसी में वेटिंग है। झारखंड एक्सप्रेस के टियर-3ई में 18 से 23 अक्टूबर तक वेटिंग है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *