बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूरी करने वाले 34 वर्षीय अनुज कुमार शर्मा का शव मंगलवार सुबह सेक्टर-9-सी की झोपड़ी में फांसी के फंदे से लटका मिला। अनुज बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। सुबह जब काफी देर तक अनुज का कमरा नहीं खुला, तो परिजन चिंतित हुए। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। जब अंदर देखा गया तो अनुज का शव फंदे से लटका हुआ था। मृतक के भांजे ने बताया कि अनुज के दो बेटे और एक बेटी है। कुछ दिन पहले ही वह अपने बच्चों को पत्नी के साथ ससुराल छोड़कर आया था। हरला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सब-इंस्पेक्टर सहदेव कुमार साव के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। वास्तविक कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर की मौत:सेक्टर-9 की झोपड़ी में मिला शव, मुंगेर का था रहने वाला; फंदे से लटकी थी लाश
