बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव:CRM-3 के ARP-3 में पाइप से गैस लीक, मजदूरों ने समय रहते बचाई जान

बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव:CRM-3 के ARP-3 में पाइप से गैस लीक, मजदूरों ने समय रहते बचाई जान
Share Now

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के CRM-3 क्षेत्र में गुरुवार को गैस रिसाव की घटना सामने आई। एआरपी-3 यूनिट में ड्रेन पोर्ट की पाइप में छेद होने से गैस लीक हुई। गैस की गंध पूरे CRM क्षेत्र में फैल गई। मौके पर मौजूद ठेका मजदूरों और कर्मचारियों ने तुरंत क्षेत्र खाली कर दिया। सूचना मिलते ही BSL के फायर ब्रिगेड, EMD और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। गैस आपूर्ति के वाल्व को तत्काल बंद किया गया। रिसाव क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया गया। टीम रिसाव के कारणों की जांच कर रही सुरक्षा के लिए सीआरएम-3 क्षेत्र को सील कर दिया गया है। उच्च अधिकारियों की निगरानी में संयुक्त टीम रिसाव के कारणों की जांच कर रही है। पाइपलाइन और ज्वाइंट्स की बारीकी से जांच की जा रही है। आज सीआरएम -3 के एसिड रेजनरेशन प्लांट-3 के ड्रेन पोर्ट के पाइप लाइन से मामूली रूप से गैस रिसाव की सूचना मिलने पर तुरंत इएमडी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ड्रेन पोर्ट के वाल्व को बंद कर दिया। इएमडी और सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने संबंधित स्थल का गहनता से निरीक्षण किया है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। कोई भी कामगार इससे हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित है। -मणिकांत धान, पीआरओ, बोकारो स्टील प्लांट


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *