बोकारो के सार्वजनिक पुराना दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 12/A-E, लाल चौक में इस वर्ष 39वें दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। समिति गुजरात के प्रसिद्ध ‘अष्ट कस्टभंजन’ मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल तैयार कर रही है। इस पर 6 लाख रुपए, अत्याधुनिक डिजिटल लाइटिंग पर 50 हजार रुपए और मां दुर्गा की प्रतिमा पर 55 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि पंडाल की ऊंचाई 85 फीट, लंबाई 75 फीट और चौड़ाई 90 फीट होगी। इसका निर्माण कपड़े और थर्मोकोल से किया जा रहा है। बंगाल के कारीगर यह कार्य कर रहे हैं, जिनमें मोहम्मद रजाक पिछले 10 वर्षों से पंडाल निर्माण से जुड़े हैं। 23 सितंबर को माता का जागरण होगा विनोद सिंह ने बताया कि यहां की पूजा हर साल आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। कोषाध्यक्ष प्रदीप नारायण श्रीवास्तव के अनुसार, 23 सितंबर को माता का जागरण होगा। नवमी और दशमी के दिन महाभोग लगेगा, जिसमें नवमी को खीर और दशमी को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। पूजा पंडाल क्षेत्र में बच्चों के लिए टॉम एंड जैरी जंपिंग, राइड्स, निशानेबाजी, लॉटरी और खाने-पीने के विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। आसपास के क्वार्टरों से महिलाएं, पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लेते हैं।
बोकारो में अष्ट कस्टभंजन की तर्ज पर पंडाल:सार्वजनिक पुराना दुर्गा पूजा समिति का 39वां आयोजन, 6 लाख रुपए में तैयार हो रहा पंडाल
