बॉस ने कर्मचारी की हत्या की, पत्नी से था अफेयर:लखनऊ ऑफिस में शराब पिलाई, सो गया तो सिर में रॉड मारकर मर्डर किया

बॉस ने कर्मचारी की हत्या की, पत्नी से था अफेयर:लखनऊ ऑफिस में शराब पिलाई, सो गया तो सिर में रॉड मारकर मर्डर किया
Share Now

लखनऊ में 26 साल के रिकवरी एजेंट कुणाल शुक्ला की हत्या अफेयर के चलते की गई थी। कुणाल का उसके बॉस विवेक सिंह की पत्नी से अफेयर था। उसकी कुछ तस्वीरें भी मिली हैं, जिनमें वो बर्थडे पर एक-दूसरे को केक खिलाते दिख रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को कुणाल के बॉस विवेक सिंह और उसके साथी वसीम अली खान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि विवेक ने हत्या से पहले कुणाल को शराब पिलाई। नशे में जब वह सो गया, तो वसीम को बुलाकर हत्या की। विवेक ने वसीम को मकान बनवाने और रुपए देने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया। कुणाल का शव मंगलवार सुबह बंथरा इलाके में विवेक के स्वास्तिक फाइनेंस के ऑफिस में मिला था। उसके भाई ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार को मामले का राजफाश किया। 2 तस्वीरें देखिए… ‘गांव में हो रही थी बदनामी’ आरोपी विवेक सिंह ने पुलिस को बताया- कुणाल और मेरी पत्नी के बीच अक्सर बातचीत होती थी। इसकी वजह से गांव में बदनामी हो रही थी। कुणाल से मेरा पैसों के लेन-देन का भी झगड़ा था। इसी बात से परेशान होकर मैंने अपने यहां काम करने वाले वसीम अली खान के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। वसीम गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है। वह अभी सरोजनीनगर में रहता है। साजिश के तहत मैंने 8 सितंबर की रात कुणाल को खूब शराब खूब पिलाई। जब वह नशे मे होकर सो गया, तब वसीम को फोन करके बुलाया। उसे बता दिया कि दरवाजा खुला है। कुणाल की हत्या करने के एवज में मैंने वसीम को मकान बनाकर देने का लालच दिया था। वसीम बोला- मैंने उसके चेहरे पर 4–5 बार वार किया वसीम ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर की रात करीब 9.30 बजे विवेक ने फोन कर कहा, ‘मौसम साफ है, कुणाल खर्राटे मारकर सो रहा है।’ मैं ऑफिस पहुंचा, तो कुणाल बेड पर सो रहा था। बेड के पास रखा लोहे का सब्बल उठाकर मैंने उसके चेहरे पर 4-5 बार वार किया। खून का फव्वारा निकल पड़ा और दीवारों तक छींटे फैल गए। मेरे कपड़े भी खून से सन गए। इसके बाद मैंने सब्बल को पास की बाउंड्रीवाल के उस पार फेंक दिया और सीधा गिट्टी प्लांट पहुंचा। वहां विवेक इंतजार कर रहा था। मैंने बताया कि ‘काम हो गया है’। साथ ही कुणाल का मोबाइल फोन भी लाया हूं। विवेक ने कहा कि मोबाइल से पकड़े जा सकते हैं, इसे नाले में फेंक दो। मैंने मोबाइल को बहते नाले में फेंक दिया। अपने खून से सने कपड़े गिट्टी प्लांट पर धोकर पॉलिथीन में रख दिए और झाड़ियों में बने टॉयलेट में छिपा दिए। विवेक की बाइक पर रखी टी-शर्ट पहन लिया। बाद में पुलिस ने मेरी निशानदेही पर सब्बल, कपड़े और अन्य सामान बरामद किया। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। विवेक सिंह के साथ रिकवरी का काम करता था
दादूपुर में स्थित स्वास्तिक एसोसिएट ऑफिस में कुणाल बतौर रिकवरी एजेंट काम करता था। इस ऑफिस का मालिक विवेक सिंह है। विवेक हत्या के एक केस में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस इस पहलू को भी गंभीरता से खंगाल रही है। कुणाल, विवेक सिंह के साथ उन गाड़ियों की रिकवरी का काम करता था, जिनकी फाइनेंस की गई किश्तें लोग नहीं चुका पाते थे। भाई बोला- सिर को ईंट से कूचा, एक आंख फूटी
भाई सौरभ शुक्ला ने बताया- कुणाल कई बार ऑफिस में ही रुक जाता था। यहां वह दरवाजा बंद करके अंदर सोता था। लेकिन मंगलवार सुबह जब संगम थारू ऑफिस की सफाई करने पहुंची, तो दरवाजा खुला मिला। कुणाल का शव ऑफिस के कमरे में दीवान पर पड़ा था। उसका मुंह और आंखें कूची गई थीं। फर्श पर काफी खून फैला पड़ा था। कमरे की छत में भी खून की छींटे पड़ी थीं। कुछ दिन पहले गई थी भाई की नौकरी
भाई सौरभ ने बताया- मैं पहले अमेजन कंपनी में काम करता था। कुछ दिनों पहले नौकरी चले जाने से मैं बेरोजगार हूं और नई नौकरी ढूंढ रहा हूं। मेरी शादी हो गई है और 2 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि परिवारवालों की कुणाल की शादी 2 साल बाद करवाने की प्लानिंग थी, क्योंकि वो मेहनत करके खुद काबिल बनाना चाहता था। ………………………….. संबंधित खबर पढ़िए रिकवरी एजेंट की सिर कूचकर हत्या, आंखें फोड़ीं:​​​​​CCTV तोड़ा, DVR, मोबाइल साथ ले गए; लखनऊ में भाई बोला- खून की छींटें छत तक फैलीं लखनऊ में 26 साल के रिकवरी एजेंट की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव ऑफिस में पड़ा मिला। मंगलवार सुबह महिला सफाईकर्मी ऑफिस पहुंची। देखा तो फर्श पर शव पड़ा हुआ था। भाई का कहना है कि आंखें भी फोड़ दीं। इस तरह मारा कि छत तक खून के छीटें पड़ी थीं। 5 से 6 लोगों ने मिलकर मारा है, उसका मोबाइल भी उठा ले गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *