बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी गांव में सोमवार को विवाहिता नेहा देवी (25) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। परिजनों ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए पति और ससुराल पक्ष के 7 लोगों पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता केहूनिया गांव निवासी तुनगुन मिश्र ने अपने लिखित बयान में पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी नेहा की शादी साल 2015 में रोआरी निवासी निक्कु पांडेय से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। फोन करने के अगले दिन मौत की सूचना परिजनों का कहना है कि 31 अगस्त की सुबह नेहा ने मायके फोन कर बातचीत की थी। इसके अगले ही दिन यानी सोमवार को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। जब परिजन रोआरी गांव पहुंचे तो नेहा का शव बिछावन पर पड़ा था और घर के लोग मौके से फरार थे। साजिश के तहत बेटी की गला घोंटकर हत्या पिता ने आरोप लगाया कि ससुर धनंजय पांडेय, सास प्रभावती देवी, पति निक्कु पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, गुड्डू पांडेय, सोनू मित्र (नंदोई) और डॉली देवी (ननद) ने मिलकर साजिश के तहत उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर नामजद FIR दर्ज की गई है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल है और पुलिस की निगरानी बनी हुई है।
बेतिया में विवाहिता की मौत:पिता का आरोप- ‘बेटी को ससुराल वालों ने गला घोंटकर मारा’, 7 लोगों पर केस
