बेतिया के मनुआपुल में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की “सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा” के तहत आयोजित सभा में भारी भीड़ जुटी। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच पर पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार मौजूद रहे। नेताओं ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा की निर्णायक भूमिका पर जोर देते हुए जनता से समर्थन की अपील की। आकाश आनंद बोले – “बसपा ही गरीबों की सच्ची लड़ाई लड़ रही” सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम की विचारधारा पर चलकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। “कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों की नीतियों ने गरीब, मजदूर और किसान वर्ग की स्थिति को और खराब कर दिया है। यूपी में बसपा सरकार ने ‘सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांतों पर काम कर दलितों, पिछड़ों और गरीबों के जीवन स्तर को सुधारा। अनिल कुमार ने जंगलराज और भ्रष्टाचार पर बोला हमला केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का विकल्प केवल बसपा है। उन्होंने जनता से जातिवाद और पूंजीवादी राजनीति से ऊपर उठकर बसपा को सत्ता में लाने की अपील की। “बसपा राज्य में नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित करेगी, जहां हर वर्ग को सम्मान और अधिकार मिलेगा। रामजी गौतम ने शिक्षा-रोजगार पर जताई चिंता राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में शिक्षा और रोजगार की स्थिति चिंताजनक है। “लाखों लोग रोज़गार के लिए राज्य छोड़ने को मजबूर हैं। बसपा की सरकार बनने पर शिक्षा मुफ्त होगी, रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता होगी। उत्साह से भरा माहौल सभा में मौजूद ग्रामीणों ने नेताओं की बातों पर उत्साह प्रकट किया। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा के हाथी चिन्ह पर मतदान कर पार्टी को मजबूत करेंगे।कार्यक्रम स्थल पर पूरे समय जोश और समर्थन का माहौल बना रहा, जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों ने बसपा की नीतियों और नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त किया।
बेतिया में बसपा की सभा में उमड़ा जनसैलाब:नेताओं ने 2025 विधानसभा चुनाव में दिखाई चुनावी रणनीति
