बेतिया में फर्जी शादी गिरोह का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार:बिहार में 5 पुरुष और 4 महिलाएं अरेस्ट, बोलेरो-बाइक जब्त

बेतिया में फर्जी शादी गिरोह का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार:बिहार में 5 पुरुष और 4 महिलाएं अरेस्ट, बोलेरो-बाइक जब्त
Share Now

बेतिया के मैनाटांड़ थाना पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नौ महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरोह भोले-भाले युवकों और विधुर पुरुषों को शादी कराने का लालच देकर ठगता था। शादी का लालच, फिर सामान चोरी कर दुल्हन फरार एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरोह पहले शादी का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता था। शादी होने के बाद कथित दुल्हन घर से सामान और नकदी लेकर फरार हो जाती थी। गिरफ्तार लोग गिरफ्तार आरोपियों में अली अहमद (बौद्ध बरवा, मैनाटांड़) – गिरोह का सरगना, प्रमेश राम (बहुअरी देवराज, लौरिया), राजा पांडेय (नंदपुर, शिकारपुर), नंदकिशोर राम (चिउटंहा, भंगहा), मनोज साह (बगहा) और चार महिलाएं शामिल हैं। अंतरराज्यीय नेटवर्क पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह दूसरे राज्यों से भी लड़कियां बुलाता था। इनमें ज्यादातर महिलाएं पहले से शादीशुदा होती थीं। उनका काम केवल शिकार को फंसाकर ठगना था। जब्ती और कार्रवाई पुलिस ने छापेमारी में गिरोह के पास से एक बोलेरो, दो बाइक, नौ मोबाइल बरामद किए। मोबाइल की जांच से गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम इस कार्रवाई में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता, शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, एसआई अनीता कुमारी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *