बेतिया के मनुआपुल में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की “सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा” के तहत आयोजित सभा में भारी भीड़ जुटी। महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी से कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा रहा। मंच पर बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार मौजूद थे। आकाश आनंद ने किया समर्थन का आह्वान सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बसपा ही वह पार्टी है जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम की विचारधारा पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान तक खड़े लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती है। “कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों की नीतियों ने गरीब, मजदूर और किसान वर्ग को और पीछे धकेला है। उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार ने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर काम कर वंचित तबकों के जीवन में बदलाव लाया,” आकाश आनंद ने कहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बसपा को मजबूत समर्थन दें, ताकि राज्य में गरीब, दलित, पिछड़े और किसानों की आवाज को निर्णायक ताकत मिल सके। “जंगलराज खत्म करने का विकल्प बसपा” – अनिल कुमार बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में लंबे समय से भ्रष्टाचार और जातिवादी राजनीति ने विकास को बाधित किया है। “अब समय आ गया है कि लोग जातिवादी और पूंजीवादी राजनीति से ऊपर उठकर बसपा को सत्ता में लाएं। पार्टी बिहार में नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित करेगी, जहां हर वर्ग को सम्मान और अधिकार मिलेगा,” उन्होंने कहा। शिक्षा, रोजगार और कानून-व्यवस्था पर रामजी गौतम राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बिहार के लाखों लोग रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ने को मजबूर हैं। “बसपा सरकार बनने पर शिक्षा को मुफ्त किया जाएगा, रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता होगी,” उन्होंने भरोसा दिलाया। समर्थकों में उत्साह सभा के दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने नेताओं के भाषणों पर उत्साह व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा के हाथी चिन्ह को वोट देकर पार्टी को मजबूती देंगे। कार्यक्रम का माहौल जोश और समर्थन से भरा रहा, जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों ने बसपा की नीतियों और नेतृत्व पर भरोसा जताया।
बेतिया में नारी सुरक्षा संकल्प अभियान:बेटियों को मिली अपराधों से बचाव की नई सीख, आकाश आनंद ने बिहार में बदलाव का दिया संदेश
