बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर मठिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। हालांकि बाद में शव की पहचान राजपुर मठिया गांव निवासी राजन बैठा की पत्नी श्रीमती देवी (45) के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतका लंबे समय से मानसिक बीमारी से ग्रसित थी और गोरखपुर में उसका इलाज चल रहा था। अचानक घर से लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने महिला का शव बरामद किया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाने पर थाने से आसपास के गांवों में सूचना दी गई। इसके बाद राजपुर मठिया से पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अपनी परिजन श्रीमती देवी के रूप में की। बिना किसी को कुछ बताए घर से निकली थी बाहर परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात बिना किसी को कुछ बताए श्रीमती देवी घर से निकल गई थी। पहले तो परिवार वालों ने सोचा कि वह पास-पड़ोस में कहीं चली गई हैं और जल्द ही वापस लौट आएंगी। लेकिन देर रात तक कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। अगले दिन थाना से फोन आया कि एक महिला का शव बरामद हुआ है, आकर पहचान कीजिए। जब वे थाने पहुंचे तो देखा कि शव श्रीमती देवी का ही है। यह दृश्य देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। लंबे समय से चल रहा था इलाज गांव वालों ने बताया कि मृतका का इलाज लंबे समय से चल रहा था और परिवार उसकी देखभाल में लगातार लगा हुआ था। अचानक इस तरह उसके मौत की खबर से सभी हैरान हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार दोपहर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
बेतिया में घर से लापता हुई महिला का मिला शव:लंबे समय से मानसिक रूप से थी बीमार, गोरखपुर में चल रहा था इलाज
