बेगूसराय में 20 हजार घूस मांगा, SI लीलावती सस्पेंड:रेप की धारा हटाने को लेकर मांगे रुपए, आरोपियों ने वीडियो बना कर किया वायरल

बेगूसराय में 20 हजार घूस मांगा, SI लीलावती सस्पेंड:रेप की धारा हटाने को लेकर मांगे रुपए, आरोपियों ने वीडियो बना कर किया वायरल
Share Now

बेगूसराय के नावकोठी थाना में पोस्टेड SI लीलावती को आज रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उसका एक 4 दिन पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें केस में धारा हटाने के लिए सौदेबाजी हो रही थी। वीडियो सामने आने के बाद एसपी मनीष ने उन्हें निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि नावकोठी थाना में पोस्टेड SI लीलावती ने एक केस के आरोपियों से धारा हटाने को लेकर पैसा मांगा। इसका वीडियो कल मिला था। वायरल वीडियो की जांच बखरी डीएसपी कुंदन कुमार से कराई गई। जांच में सही पाए जाने के बाद लीलावती को निलंबित कर दिया गया है। अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, नावकोठी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला रुखसाना खातून (बदला हुआ नाम) ने रेप का आरोप लगाया था कि उसकी शादी 2006 में पड़ोस के ही रिश्तेदार मोहम्मद सबी अहमद से हुई थी। दहेज के लिए टॉर्चर के बाद 3 तलाक दाम्पत्य जीवन ठीक चल रहा था, जिससे तीन बच्चे पैदा हुए। बाद में दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर विवाद होने पर तीन तलाक दे दिया गया। जिसको लेकर 4 सितंबर 2015 को पंचायत हुई थी। लेकिन पंचायत में भी समझौता नहीं होने पर मैं अपने मायके में रहने लगी। 3 फरवरी 2025 की रात में मेरे पूर्व पति शराब के नशे में जबरदस्ती घर में घुस गए और अमानवीय तरीके से रेप किया। चीखने-चिल्लाने पर तनवीर सहित पांच लोग आए। लेकिन ये लोग मुझे बचाने के बदले मेरे पूर्व पति को सहयोग करने लगे। SI लीलावती मामले की कर रही थी जांच आवेदन में आरोप लगाया गया था कि मैं बेहोश हो गई तो इन लोगों ने मेरे साथ और मेरी मां के साथ मारपीट की। मेरे 4 साल के बेटे को लेकर चले गए। 22 जुलाई को आवेदन मिलने के बाद नावकोठी थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर SI लीलावती को जांच की जिम्मेवारी दी। बाद में बच्चा मिल गया, लेकिन मामला का अनुसंधान किया जा रहा था। इसी अनुसंधान में धारा हटाने को लेकर लीलावती ने आरोपियों से 20 हजार में सौदा किया था। इसके लिए उसे 5000 रुपए दे दिए गए। आरोपी अब पैसा देने के लिए तैयार नहीं थे। 4 दिन पहले लीलावती आरोपियों के पास पहुंची। 20 हजार रुपए मांगा था घूस वह और पैसा की बात करने लगी। उसने स्पष्ट कहा कि 20 हजार रुपए में बात हुई थी, तुम ने 5 हजार दिया है। या तो 20 हजार पूरा करो नहीं तो अपना 5 हजार वापस ले लो। इस बातचीत का आरोपियों ने चुपके से वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो मिलते ही जब एसपी ने जांच कराई, तो मामला सही निकला। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह चर्चा चल रही है। लोगों का कहना है SI लीलावती न सिर्फ खूब वसूली करती है, बल्कि गालीबाज दरोगा के नाम से चर्चित है। चर्चा तो यह भी है कि उक्त केस के आरोपी ने तनवीर ने एक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ चल रहे जांच में बयान दिया था। जिसको लेकर तनवीर से मिली भगत रहने के कारण लीलावती को सस्पेंड किया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *