बेगूसराय में NH-31 फोरलेन पर तेज रफ्टार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर बीच सड़क पर पलट गई। हादले में 2 किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मल्हीपुर गांव के बुलबुल यादव (52) और छोटेलाल रजक (50) के तौर पर हुई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जाफर नगर गांव के पास की है। गांव से सात लोग घास लाने गए थे परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में मल्हीपुर गांव से सात किसान ट्रैक्टर से घास लेने के लिए सुघरन बहियार गए थे। लौटते समय गाड़ी खराब हो गया। मिस्त्री गाड़ी ठीक करने के लिए रात में पहुंचा। इसके बाद सभी वहां से लौट रहे थे। जाफर नगर के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को फोन किया। घायलों को पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बुलबुल यादव और छोटेलाल रजक को मृत घोषित कर दिया। सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बीरबल यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हिरासत में ट्रक ड्राइवर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।
बेगूसराय में सड़क हादसे में 2 किसान की मौत:ट्रैक्टर से घास लेकर घर लौट रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
