बेगूसराय के सिमरिया रेल पुल का विंडो निरीक्षण:रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- तेजी से चल रहा है विकास कार्य

बेगूसराय के सिमरिया रेल पुल का विंडो निरीक्षण:रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- तेजी से चल रहा है विकास कार्य
Share Now

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल पुल और राजेन्द्र पुल का जायजा लिया। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण में संरक्षा, सिग्नलों की दृश्यता, ट्रैक के रख-रखाव, बैलास्टिंग, स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट और फिटिंग्स का मुआयना किया। राजेन्द्र पुल के समानांतर गंगा नदी पर निर्माणाधीन नए रेल पुल का जायजा लेने के दौरान हर पहलुओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और दानापुर के डीआरएम विनोद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। 26 किलोमीटर लंबी लाइन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में नई योजनाओं का शिलान्यास और जो कार्य पूरे हो गए हैं, उनका उद्घाटन करेंगे। इस क्षेत्र से चार नई रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। कुल मिलाकर करीब 6500 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और पूरे हो चुके कार्यों का उद्घाटन होगा। विक्रमशिला से कटारी तक की करीब 26 किलोमीटर लंबी रेल लाइन भी शामिल है। जिसकी लागत 2700 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, अररिया से गलगलिया तक की नई लाइन, जो बनकर तैयार हो चुकी है। उसकी लागत करीब 4000 करोड़ रुपए है और यह एक महत्वपूर्ण योजना है। ट्रेन अररिया-गलगलिया रूट से चलेगी सतीश कुमार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जोगबनी से दानापुर के लिए वंदे भारत ट्रेन, सहरसा से अमृतसर के लिए अमृत भारत ट्रेन, और जोगबनी से दक्षिण भारत के इरोड तक के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही कटिहार से गुवाहाटी तक के लिए एक और ट्रेन अररिया-गलगलिया रूट से चलेगी। रेल में बुनियादी ढांचे को जिस तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है। बिहार के लिए जो नई ट्रेनें दी गई है। यह सब जनता की आवाजाही को आसान बनाने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में बहुत अच्छा योगदान देंगी। सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे नए रेल पुल के संबंध में अधिकारियों से बात की गई। उन्हें गुणवत्ता के साथ तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *