बुटी मोड़ में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो जुमार पुल के पास बना दिया अवैध बस स्टैंड, नतीजा- दूर-दराज के यात्री हो रहे परेशान

बुटी मोड़ में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो जुमार पुल के पास बना दिया अवैध बस स्टैंड, नतीजा- दूर-दराज के यात्री हो रहे परेशान
Share Now

लोगों को जाम से निजात दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस ने विकास गोलचक्कर से बूटी मोड़ की ओर जाने वाली बसों को रोका, तो कुछ लोगों ने जुमार पुल के पास ही अवैध बस स्टैंड बना दिया। खादगढ़ा के अलावा धुर्वा और आईटीआई बस स्टैंड तक पहुंचने वाली बसें अब जुमार पुल के पास ही रुक रही हैं। नतीजा यह है कि धुर्वा और पंडरा के अलावा बिरसा चौक, हरमू, रातू रोड, कोकर और लालपुर के यात्रियों को स्टैंड पर गाड़ियां नहीं मिल रही हैं। कोडरमा, हजारीबाग, गोला, पेटरवार और बिहार के विभिन्न इलाकों में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध स्टैंड का संचालन करने वाले ठेकेदारों ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से भी गठजोड़ कर लिया है, जो बूटी मोड़ से सवारी उठाकर अवैध स्टैंड तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके एवज में यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। अत्यधिक किराया देने का विरोध करने पर ऑटो और ई-रिक्शा चालक अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। सड़क किनारे बनाए गए अवैध स्टैंड की वजह से अब वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बस चालक सड़क पर ही अपनी गाड़ी मोड़ते हैं, जिससे सामान्य कार और बाइक सवारों को काफी परेशानी होती है। बस मुड़ने के दौरान वहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अवैध स्टैंड बनने के बाद अब तो सड़क किनारे दुकानें भी सजने लगी हैं। दिनभर गुमटी और ठेले पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। विभिन्न स्थानों से आने-जाने वाली गाड़ियां वहां दिनभर खड़ी रहती हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। जुमार पुल के पास बसों में सवारियों को बैठाया जा रहा है। बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस अवैध स्टैंड से बसों को हटाने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की मानती है। ऐसे में मेसरा पुलिस वहां सड़क किनारे खड़ी बसों को हटाना उचित नहीं समझती। वहीं खेलगांव चौक पर तैनात ट्रैफिक जवान वहां से आगे बढ़ना नहीं चाहते। बाइक दस्ते को भी लगाया गया है। ट्रैफिक एसपी हर्ष बिन जमा ने जाम से निजात दिलाने के लिए बसों का रूट प्लान तैयार किया था। कांटाटोली तक पहुंचने वाली बसों को विकास गोलचक्कर से रिंग रोड होते हुए टाटीसिलवे के रास्ते नामकुम से खादगढ़ा बस स्टैंड तक पहुंचने का निर्देश दिया गया था। कुछ दिनों तक इसका पालन हुआ, लेकिन बाद में जुमार पुल के पास अवैध स्टैंड बना दिया गया। सरकार को बस स्टैंड के लिए जगह चिह्नित करनी चाहिए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *