‘बिहार से तीन करोड़ पलायन का दावा झूठा’:मंत्री संतोष सिंह बोले- राहुल गांधी की नौटंकी से बिहार को कोई फर्क नहीं पड़ता

‘बिहार से तीन करोड़ पलायन का दावा झूठा’:मंत्री संतोष सिंह बोले- राहुल गांधी की नौटंकी से बिहार को कोई फर्क नहीं पड़ता
Share Now

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के प्रवासी श्रमिकों और रोजगार की स्थिति को लेकर कई महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर रहने वाले बिहारवासियों की संख्या को लेकर फैलाई जा रही बातें पूरी तरह भ्रामक हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में बिहार से केवल 57 लाख लोग ही दूसरे राज्यों में रह रहे हैं, जिनमें से 5 लाख विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए बाहर गए हैं, जबकि शेष 52 लाख लोग रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनावी फायदे के लिए यह झूठ फैला रहे हैं कि तीन करोड़ लोग बिहार से बाहर पलायन कर गए हैं। बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया जा रहा श्रम संसाधन मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार सरकार अपने राज्य के लोगों के लिए हमेशा संवेदनशील रहती है। अगर बिहार के बाहर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो राज्य सरकार द्वारा उसके परिवार को सहायता प्रदान की जाती है। बाल श्रम के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि बाल श्रमिकों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। संविधान पर सबको भरोसा रखना चाहिए राज्य में स्किल डेवलपमेंट के प्रयासों को लेकर उन्होंने कहा कि कभी बिहार में चरवाहा विद्यालयों की परंपरा थी। लेकिन, अब समय बदल गया है। राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है, ताकि युवा तकनीकी रूप से दक्ष बन सकें और उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी SIR के लिए बिहार आ रहे हैं, इससे घिनौना कुछ नहीं हो सकता।’’ उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर सबको भरोसा रखना चाहिए और इस तरह की नौटंकी से राहुल गांधी को आगामी चुनाव में कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। लौंडा नाच में नया कुछ नहीं लालू प्रसाद यादव की सभाओं में हुई लौंडा नाच प्रस्तुति पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा, “लालू यादव के कार्यक्रम में लौंडा नाच हुआ, यह कोई बड़ी बात नहीं है। पहले तो बॉलीवुड की हीरोइनें भी उनके कार्यक्रमों में आती थीं। वे हमेशा ऐसे मनोरंजन के लिए जाने जाते रहे हैं।”


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *