बिहार शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता का स्वागत:पलक सिंह को विधायक ने सम्मानित किया, उपहार और शॉल भेंट किए

बिहार शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता का स्वागत:पलक सिंह को विधायक ने सम्मानित किया, उपहार और शॉल भेंट किए
Share Now

भोजपुर जिले के जगदीशपुर नगर वार्ड संख्या-18 गढ़ की निवासी पलक सिंह को पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने पर लगातार बधाइयां मिल रही हैं। बुधवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया जी समर्थकों के साथ पलक सिंह के घर पहुंचे। विधायक ने पलक को पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने डायरी, डिक्शनरी, पेन सहित अन्य उपहार व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने पलक के पिता कुंवर अभिजीत सहित अन्य परिजनों से मिलकर इस उपलब्धि पर गर्व जताया। विधायक ने कहा कि पलक की इस उपलब्धि से जगदीशपुर सहित भोजपुर जिले का मान बढ़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पलक आने वाले दिनों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रौशन करेंगी। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खां, अनिल यादव, मूनजी यादव, आशीष दास, सलीम अंसारी आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि 2 अगस्त को बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बिगहा में आयोजित राज्य स्तरीय बिहार शूटिंग प्रतियोगिता के दस मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के सब यूथ वूमेन वर्ग में पलक सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता था। पलक के पिता कुंवर अभिजीत भी शूटिंग चैंपियन रह चुके हैं। अब उनकी बेटी ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *