यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आज 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोनभद्र में रिहंद बांध इस साल पांचवीं बार ओवरफ्लो हो गया। वाटर लेवल 870.4 फीट पार होने पर सिंचाई विभाग ने तीन गेट खोल दिए। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है। 24 घंटे में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। जौनपुर में तीन, कौशांबी में दो और हमीरपुर-चंदौली में 1-1 की जान गई है। प्रतापगढ़ के गोविंदपुर गांव में बिजली गिरने से एक घर में आग लग गई। गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कासगंज में गंगा नदी फिर से उफनाई गई। 24 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पटियाली तहसील के राजेपुरकुर्रा गांव में गंगा का पानी घुस गया। नाव संचालन भी ठप पड़ गया। ऐसे में राजेपुरकुर्रा गांव के दो लोगों ने प्लास्टिक की पन्नियों, भूसे और तिरपाल से जुगाड़ की नाव बनाई। उस पर साइकिलें रखकर बाजार गए। यह देखकर लोग चौंक गए। सहारनपुर में 6 से अधिक बरसाती नदियों में अचानक सैलाब आ गया। शाकंभरी देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए नदी में लोहे का अस्थायी पुल बनाया गया था, जो महज 3 सेकेंड में ढह गया। महराजगंज में दो दिनों से नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बरसात के चलते नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। ठुठीबारी के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में बाढ़ का पानी घुटनों से ऊपर भर गया है। लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी डूब गई। 3 तस्वीरें देखिए-
24 घंटे में 94% ज्यादा बारिश हुई
गुरुवार को 58 जिलों में 7.8 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 4 मिमी से 94% ज्यादा है। सबसे ज्यादा 52.8 मिमी बरसात अंबेडकरनगर में रिकॉर्ड की गई। अब तक प्रदेश में 685.6 मिमी बारिश हुई है, जबकि अनुमान 707.1 मिमी बारिश का था। ऐसे में इस मानसून सीजन 3% कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। पश्चिमी यूपी में नॉर्मल 646.8 मिमी से 15% ज्यादा, जबकि पूर्वी यूपी में नॉर्मल 750.2 मिमी से 14% कम बारिश दर्ज की गई है। आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए
यूपी में बारिश-बाढ़ से जुड़े वीडियो और अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
बिजली गिरने से घर में आग लगी, VIDEO:जुगाड़ की नाव से बाढ़ पार की, सहारनपुर में पुल बहा; प्रदेश में 7 मौतें
