मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पिपरा करौती में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। डेढ़ साल की मासूम आलोकी यादव की बिजली के करंट से मौत हो गई। वह करौती वार्ड-13 निवासी नवीन कुमार की बेटी थी। घर के सामने खेल रही थी बच्ची घटना उस समय हुई जब आलोकी अपने घर के सामने खेल रही थी। अचानक बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को उदाकिशुनगंज पीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच के बाद दिया जाएगा मुआवजा घटना की सूचना थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सीओ हरिनाथ राम और विद्युत विभाग के एसडीओ विजय कुमार को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि बिजली से मौत के मामले में विद्युत विभाग द्वारा मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। विभाग जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
बिजली का तार टूटकर मासूम पर गिरा:मधेपुरा में डेढ़ साल की बच्ची की मौत, विभाग परिजनों को देगा मुआवजा
