मेरठ पुलिस ने एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। बाहर से इस सेंटर पर कंप्यूटर ट्रेनिंग और जॉब वर्क सिखाने का बोर्ड लगा है, लेकिन अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने यहां से 9 युवतियों, 3 ग्राहकों और सेंटर मालिक राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया। स्थानीय लोगों की मानें, तो यहां से ऑनलाइन डिमांड पर भी लड़कियों की सप्लाई होती थी। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी समेत भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचा। मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है। 3 तस्वीरें देखिए अब जानिए पूरा मामला
नई सड़क स्थित एफेबल डिजाइन्स कंपनीज नाम के कंप्यूटर सेंटर पर बाहर लैपटॉप की तस्वीरें लगाई गई थीं। साथ ही लिखा था कि यहां कंप्यूटर चलाना सिखाया जाता है। साथ ही ट्रेनिंग के बाद जॉब भी दी जाती है। कंप्यूटर सेंटर पर ही एक बैनर लगा था, जिसका नाम मैजिक टच स्पा था। उसका बैनर फाड़ दिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और इसी आधार पर बुकिंग होती थी। जब पुलिस टीम अंदर पहुंची, तो वहां जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। सभी को दो गाड़ियों से थाने लाया गया। यहां उनसे पूछताछ की गई। स्पा सेंटर में भी की गई छापेमारी
नई सड़क से पहले टीम पीवीएस मॉल के सामने भी एक स्पा सेंटर में छापेमारी करने पहुंची। इस स्पा सेंटर में बाहर बुद्ध की फोटो लगी मिली। अंदर लड़कियों की तस्वीरें लगी थी। जांच में पता चला कि लड़कियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए कस्टमर्स को भेजा जाता था। इस तरह लड़कियों की बुकिंग चल रही थी। 2 दिन पहले अवैध कोठों पर हुई थी छापेमारी
11 सितंबर को कबाड़ी बाजार में पुलिस ने दिल्ली के एनजीओ मुक्ति मिशन के साथ छापेमारी की थी। इस दौरान बाजार में कोठे चलते हुए मिले थे। ये कोठे 2019 में हाईकोर्ट के आदेश पर बंद करा दिए गए थे। लेकिन, चोरी-छिपे इन कोठों को खोल लिया गया था। इसके बाद यहां देह व्यापार शुरू कर दिया गया था। डिमांड पर लड़कियों को भेजते थे
पुलिस ने बताया कि इस जॉब सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने वाला एक गैंग है। ये गैंग ऑन डिमांड भी लड़कियां भेजते हैं। यहीं नहीं, गोपनीय कैमरे से लड़की बुलाने वाले व्यक्ति से बिताए पलों को शूट कर लेते हैं। फिर उसे ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते हैं। कई मामलों की शिकायत पुलिस तक पहुंच जाती है, तो कुछ समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए गैंग की डिमांड पूरी कर देते हैं। CO सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने बताया- सूचना मिली थी कि इलाके में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर चलता है। सूचना पर मेरे साथ नौचंदी थाना और सिविल लाइंस थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। यहां चेकिंग की गई तो स्पा सेंटर चलने की बात सच पाई गई। मौके से रिसेप्शनिस्ट समेत 9 लड़कियों, 3 अन्य लोग और सेंटर संचालक राजवीर को हिरासत में लिया है। कांप्लेक्स में दो जगहों की शिकायत मिली थी। यहां दोनों सेंटर्स पर छापेमारी की है। एक सेंटर पर लड़के, लड़कियां मिले हैं। जिनको हिरासत में लिया है। दूसरे सेंटर पर कुछ नहीं मिला। सभी से पूछताछ हो रही है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… CA की पत्नी बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदी, मौत, सुसाइड नोट में पति के लिए लिखा- सॉरी; ग्रेटर नोएडा की घटना ग्रेटर नोएडा में सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की पत्नी अपने 11 साल के बेटे को लेकर 13वीं मंजिल से कूद गई। बिल्डिंग से नीचे गिरते ही मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। सोसाइटी के लोगों ने दोनों को बिल्डिंग से नीचे गिरते देखा। लोग भागकर मौके पर पहुंचे। देखा तो मां-बेटे की बॉडी खून से लथपथ पड़ी थी। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। पढ़ें पूरी खबर…
बाहर जॉब का ऑफर, अंदर जिस्मफरोशी:मेरठ में कंप्यूटर सेंटर में चल रहा था धंधा, ऑन डिमांड भेजते थे लड़कियां
