बांसुरी वादन में वंदे मातरम ने जगाया राष्ट्रप्रेम:भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने वाले स्पीक मके का कार्यक्रम, बच्चों के बीच दी प्रस्तुति

बांसुरी वादन में वंदे मातरम ने जगाया राष्ट्रप्रेम:भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने वाले स्पीक मके का कार्यक्रम, बच्चों के बीच दी प्रस्तुति
Share Now

देश-दुनिया में भारतीय शास्त्रीय संगीत को लगातार बढ़ावा दे रहे स्पीक मके की ओर से बेगूसराय में बुधवार को बच्चों की बीच बांसुरी वादन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भारद्वाज गुरुकुल में विश्वविख्यात बांसुरी वादक पद्मश्री पंडित रोनू मजूमदार ने प्रस्तुति दी। तबला पर संगत कर रहे थे पंडित ललित कुमार। जबकि, कल्पेश सचाला ने बांसुरी पर संगत दी। कार्यक्रम की शुरुआत राग नट खेड़ा से हुई। जिसमें बच्चों एवं अन्य श्रोताओं ने दस मिनट तक आंखें बंद कर आलाप का अद्भुत आनंद लिया। इस दौरान वंदे मातरम की प्रस्तुति से अगस्त माह में देशभक्ति की भावना को और बल मिला। गुजरात के संत नरसिंह मेहता की ओर से लिखित भजन वैष्णव जन को भी गाया और बजाया गया। रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति पर सभी श्रोताओं ने साथ-साथ गाया। कार्यक्रम के अंत में बांसुरी पर कजरी की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन्होंने किया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ पदमश्री पंडित रोनू मजूमदार, पंडित ललित कुमार, कल्पेश सचाला, प्रोफेसर शशिकांत पांडेय, मुकेश कुमार, सुमित कुमार और शिव प्रकाश भारद्वाज सहित अतिथियों दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *