बांके बिहारी जी के दर्शन का समय बदलेगा:मंदिर में VIP पर्ची बंद, अब लाइन से दर्शन करेंगे; बांके बिहारी कमेटी की बैठक में 9 बड़े फैसले

बांके बिहारी जी के दर्शन का समय बदलेगा:मंदिर में VIP पर्ची बंद, अब लाइन से दर्शन करेंगे; बांके बिहारी कमेटी की बैठक में 9 बड़े फैसले
Share Now

बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की चौथी मीटिंग गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। कमेटी के अध्यक्ष और इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश अशोक कुमार की अध्यक्षता की। करीब 2 घंटे तक चली मीटिंग में 16 पॉइंट चर्चा के लिए रखे, जिसमें से 9 पर निर्णय लिया गया। बैठक में मंदिर में दर्शन के लिए VIP पर्ची बंद करने, VIP गैलरी को हटाने, श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था, मंदिर परिसर में प्राइवेट गार्ड के अलावा पुलिस तैनात की जाए। दर्शनार्थियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए लाइन लगाकर मंदिर में दर्शन कराने, मंदिर परिसर और भवन का IIT रुड़की से आंतरिक स्ट्रक्चर का सर्वे और ऑडिट कराने पर विचार किया गया। लाइव दर्शन कराने पर हुआ मंथन मीटिंग में मंदिर दर्शन का समय बढ़ाने के अलावा लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था करने, मंदिर के पास कितनी चल-अचल संपत्ति है इसका विवरण देने, सेंट्रल एयर कंडीशन लगाने, गर्भ गृह के बगल में मौजूद कमरा को खोलने, पूर्व में मंदिर प्रबंधन में तैनात स्टाफ और उनके द्वारा क्या क्या काम किए गए इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा बांके बिहारी मंदिर परिसर में 375 वर्ग गज में अधूरे निर्माण में हुई अनियमितता की जांच करने, 4.74 एकड़ जमीन खरीदने, प्रॉपर्टी मालिकों से नेगोशिएशन के लिए उप समिति बनाने और श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में सुविधाओं और विकास के लिए दान लिए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इन मुद्दों पर बनी सहमति बैठक में VIP पर्ची बंद करने, प्रवेश द्वार से प्रवेश और निकास द्वार से निकास हो इसके लिए SSP से 3 दिनों में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके साथ ही मीटिंग में मंदिर में तैनात सभी पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षा गार्ड अपने स्थान पर ड्यूटी करें। अगर ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं हैं तो इनके खिलाफ SSP कार्रवाई करें। इसके अलावा मंदिर में तैनात वर्तमान सिक्योरिटी को हटाकर अच्छी प्राइवेट सिक्योरिटी या रिटायर्ड सैनिकों वाली सिक्योरिटी एजेंसी की व्यवस्था करने पर सहमति बनी। मंदिर के समय में हुआ परिवर्तन बैठक में मंदिर के समय में भी बदलाव करने पर सहमति बनी। जिसमें गर्मियों में सुबह 7 बजे से 7:15 तक आरती। इसके बाद 12:30 तक दर्शन और फिर 12:45 तक आरती होगी। शाम को मंदिर 4:15 से 9:30 तक खुलेगा। 9:30 से 9: 45 तक आरती होगी। वहीं, सर्दियों में सुबह 8 बजे से 8:15 तक आरती और दोपहर 1:30 तक दर्शन होंगे। इसके बाद 1:45 तक आरती होगी। शाम को 4 बजे से 9 बजे तक दर्शन और 9:15 तक आरती होगी। लाइव दर्शन पर बनी सहमति बैठक में भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन लाइव स्ट्रीमिंग पर कराने पर सभी ने सहमति जताई। जिसके बाद लगातार लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके अलावा बांके बिहारी की चल-अचल संपत्ति का विवरण 15 दिन में समिति के सामने रखा जाए और 2013 से 2016 तक के समय की विशेष ऑडिट कराई जाए इस पर भी निर्णय लिया गया। कमेटी के सामने खुलेगा कमरा बैठक में बांके बिहारी जी मंदिर में गर्भ गृह के बगल में बंद कमरे को खोलने के लिए एक कमेटी बनाई गई। जिसमें ऑडिटर, सिविल जज, ACM वृंदावन, CO वृंदावन के अलावा गोस्वामी सदस्यों में से एक सदस्य रहेंगे। यह कमेटी अपने सामने कमरा खुलवाएगी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराएगी। इसकी इन्वेंटरी बनाई जाएगी और सभी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट समिति के समक्ष रखेंगे। इस कमरे के बारे में कहा जाता है कि यहां बांके बिहारी जी का खजाना रखा है जो काफी समय से खुला ही नहीं है। यह रहे मौजूद बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में रिटायर्ड जिला जज मुकेश मिश्रा,जिला जज मथुरा विकास कुमार,सिविल जज श्री मती शिप्रा दुबे,DM चंद्र प्रकाश सिंह,SSP श्लोक कुमार,आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम जग प्रवेश। MVDA के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. स्मिता एस कुमार,बांके बिहारी मंदिर के सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी, वरदान गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी और विजय कृष्ण गोस्वामी बब्बू मौजूद रहे। ये खबर भी पढ़िए- ………… नेपाल में उपद्रवियों ने आग लगाई…यूपी की महिला की मौत:ट्रांसपोर्टर पति के साथ होटल से कूदी थीं; रिश्तेदार मिले तो लिपटकर रोए नेपाल हिंसा में गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर की पत्नी की मौत हो गई। दोनों काठमांडू घूमने गए थे। जिस होटल में पति-पत्नी रुके थे, उपद्रवियों ने उसे आग के हवाले कर दिया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *