बांका में 24 महिला को मिला आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण:मेरा रेशम मेरा अभिमान के तहत महिलाओं ने सीखी तसर रीलिंग

बांका में 24 महिला को मिला आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण:मेरा रेशम मेरा अभिमान के तहत महिलाओं ने सीखी तसर रीलिंग
Share Now

बांका जिले में तसर अग्र परियोजना केंद्र इनारावरण में मेरा रेशम मेरा अभिमान अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, सीएसटीआरआई, केंद्रीय रेशम बोर्ड, भागलपुर और जीएम डीआईसी, बांका के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 24 महिला रीलर्स को बुनियाद मशीन पर तसर सिल्क रीलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। रेशम तकनीकी सेवा केंद्र के वैज्ञानिक आकाश शर्मा ने अभियान के महत्व और उद्देश्यों की जानकारी दी। वैज्ञानिक त्रिपुरारी चौधरी ने तसर कोकून ग्रेडिंग और धागाकरण की विधि का प्रशिक्षण दिया। सालभर रोजगार पा सकती हैं महिलाएं उन्होंने बताया कि आधुनिक रीलिंग मशीनों से बेहतर गुणवत्ता का उत्पादन होता है। कटोरिया प्रखंड में महिलाएं इससे सालभर रोजगार पा सकती हैं। जिला नोडल अधिकारी शंभु कुमार पटेल ने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन में मददगार साबित होगा। प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं ने कहा कि आधुनिक तकनीक से तसर रीलिंग सीखकर वे अपनी आजीविका को मजबूत कर सकेंगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *