बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर लगातार शराब की खेप राज्य में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में सुपौल जिले की किशनपुर थाना पुलिस ने बुधवार की रात एक बड़ी सफलता हासिल की। विदेशी शराब बरामद की गई गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-27 पर एक टूरिस्ट स्लीपर बस (नंबर यूपी 52 एटी 2207) से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने 1786 लीटर की 2940 बोतल शराब जब्त करने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली से शराब की बड़ी खेप सुपौल लाई जा रही है। सूचना के आलोक में देर रात टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान संदिग्ध बस को रोका गया और तलाशी ली गई। जब बस की सीटों के नीचे बने बाक्स को तोड़ा गया तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। विदेशी शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई बरामद शराब में रॉयल ग्रीन कंपनी के 750 एमएल के 155 कार्टन (1860 बोतल), 375 एमएल के 9 कार्टन (88 लीटर), सिग्नेचर कंपनी के 750 एमएल के 42 बोतल (31 लीटर), रेड लेबल कंपनी के 750 एमएल के 24 बोतल, डीस्कवरी कंपनी के 48 बोतल (36 लीटर) और वर्ल्ड वाइज कंपनी के 225 कैन (112 लीटर) शामिल हैं। कुल मिलाकर 1786 लीटर विदेशी शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से बस चालक बिनोद कुमार (जिला मधुबनी), प्रदीप कुमार सिंह (दिल्ली), आकाश कुमार (फरीदाबाद) और रूद्र प्रताप सिंह (जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की यह खेप किसे और कहां पहुंचाई जानी थी।
बस से 10 लाख की 2940 बोतल शराब जब्त:दिल्ली से डिक्की में छिपाकर लाई जा रही थी खेप, सुपौल में चालक समेत 4 गिरफ्तार
