भारत सरकार के राजभाषा विभाग की ओर से गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हिंदी दिवस और 5वें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बेगूसराय को प्रशंसनीय श्रेणी में विशेष सम्मान प्रदान किया गया है। सम्मेलन के दौरान राजभाषा विभाग की सचिव अंशुली आर्या ने नराकास बेगूसराय के अध्यक्ष और बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक, रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, सचिव और वरिष्ठ अधिकारी (ईएमएस एवं हिंदी) सत्येन्द्र के यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यकलापों में हिंदी का प्रयोग बढ़ाया कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कहा कि यह सम्मान नराकास बेगूसराय की ओर से राजभाषा हिंदी के प्रसार-प्रचार, कार्यान्वयन और अभिनव पहल के तहत किए जा रहे निरंतर प्रयासों की स्वीकृति है। समिति ने सदैव राजभाषा नीति को व्यावहारिक रूप से सफल बनाने, कार्यालयीन कार्यकलापों में हिंदी का प्रयोग बढ़ाया है। वरिष्ठ कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक मिनाक्षी ठाकुर ने बताया कि रिफाइनरी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से हिंदी के प्रोत्साहन में अग्रणी भूमिका निभाई है। यह राष्ट्रीय उपलब्धि राजभाषा हिंदी को और अधिक प्रभावी, सशक्त एवं व्यावहारिक बनाने के सामूहिक संकल्प को भी दृढ़ करती है।
बरौनी रिफाइनरी की अध्यक्षता वाली समिति को मिला राष्ट्रीय सम्मान:गुजरात में सम्मानित किए गए कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश
